दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांच राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग मांडविया आज करेंगे कोरोना समीक्षा बैठक

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोरोना स्थिति की समीक्षा के लिए आज पांच राज्यों एवं एक केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे.

Mansukh Mandaviya
मनसुख मंडाविया

By

Published : Jan 9, 2022, 9:24 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 5:06 AM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोविड मामलों में तीव्र वृद्धि के बीच स्थिति की समीक्षा के लिए सोमवार को पांच राज्यों एवं एक केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ संवाद करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र एवं केंद्रशासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली एवं दमन और दीव के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डिजिटल माध्यम से संवाद करेंगे.

प्रधानमंत्री ने देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए रविवार को एक बैठक की अध्यक्षता की. देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से इस महामारी के मामले बढ़ गये हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी किये गये आंकड़े के अनुसार कोरोना वायरस के 1,59,632 नये मामले सामने आये हैं जो 224 दिनों में सर्वाधिक है. देश में फिलहाल 5,90,611 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं जो 197 दिनों में सर्वाधिक है. पिछले साल 29 मई को भारत में एक दिन में 1,65,553 मामले सामने आये थे.

पढ़ें :-COVID-19 Review Meeting: प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की

Last Updated : Jan 10, 2022, 5:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details