नई दिल्ली:देशभर में एक हफ्ते में ही कोरोना की रफ्तार दोगुनी हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 6050 केस मिले हैं. कोरोना को लेकर बिगड़ते हालातों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित (union territories) राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की है. इस दौरान मांडविया ने राज्यों में कोरोना की स्थिति की जायजा लिया है.
आपको बता दें कि देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 6,050 नए मामले आने के बाद देशभर को चौंका दिया है. देश में कोरोना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 करोड़ 47 लाख से अधिक हो गई है. बीते 24 घंटे में देशभर में 6,050 केस मिलने के बाद कोरोना के 28 हजार 303 एक्टिव केस हो गये हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 16 सितंबर को देशभर में कोरोना के 6,298 मामले सामने आए थे.