दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक - Mansukh Mandaviya

देशभर में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना से 6 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं.

Mansukh Mandaviya
कोरोना को लेकर बैठक

By

Published : Apr 7, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 3:01 PM IST

नई दिल्ली:देशभर में एक हफ्ते में ही कोरोना की रफ्तार दोगुनी हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 6050 केस मिले हैं. कोरोना को लेकर बिगड़ते हालातों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों और केंद्र शासित (union territories) राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की है. इस दौरान मांडविया ने राज्यों में कोरोना की स्थिति की जायजा लिया है.

आपको बता दें कि देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 6,050 नए मामले आने के बाद देशभर को चौंका दिया है. देश में कोरोना कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 करोड़ 47 लाख से अधिक हो गई है. बीते 24 घंटे में देशभर में 6,050 केस मिलने के बाद कोरोना के 28 हजार 303 एक्टिव केस हो गये हैं. आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल 16 सितंबर को देशभर में कोरोना के 6,298 मामले सामने आए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में तीन, राजस्थान और कर्नाटक में दो-दो, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात और पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार पार कर गई है.

ये भी पढ़ें-'हेल्थ फॉर ऑल' वॉकथॉन में शामिल हुए मंडाविया, बोले- भारत के पास वसुधैव कुटुम्बकम का दर्शन है

ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अभी 28 हजार 303 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संख्या का 0.6 फीसदी है. मरीजों के स्वस्थ्य होने की राष्ट्रीय दर 98.75 फीसदी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अभी तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 85 हजार 858 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है.

Last Updated : Apr 7, 2023, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details