नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मनोज यादव (Manoj Yadav congress) को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) का संयुक्त सचिव नियुक्त किया है. इसके साथ ही उन्हें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मनोज यादव को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में कांग्रेस प्रभारी बनाया गया - मनोज यादव
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मनोज यादव को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (AICC) का संयुक्त सचिव नियुक्त किया है.
मनोज यादव
बता दें, जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है. जिसके मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई में गुटबाजी की खबरें हैं. वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद यहां पार्टी को झटका लगा है.
Last Updated : Sep 24, 2022, 6:13 PM IST