दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धीरे-धीरे वैक्सीन देने वाली 'मनोहर' नसीहत की केजरीवाल ने की फजीहत - covid-19 vaccination

वैक्सीनेशन के लेकर सियासी रार नई बात नहीं है. कोरोना संक्रमण के दौर में जबसे टीकाकरण शुरू हुआ है तबसे सियासी वार-पलटवार का सिलसिला चल रहा है लेकिन इस बार केंद्र और राज्य नहीं बल्कि दो मुख्यमंत्रियों में सियासी रार देखने को मिल रही है. आखिर क्यों हुई ये सियासी तकरार, जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर. वैक्सीन पर सियासी रार, केजरीवाल और मनोहर लाल में तकरार

मनोहर लाल बनाम केजरीवाल
मनोहर लाल बनाम केजरीवाल

By

Published : Jun 1, 2021, 4:53 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 5:24 PM IST

दिल्ली:देश में जबसे कोविड़-19 टीकाकरण (covid-19 vaccination) अभियान शुरू हुआ है तबसे ही इसपर सियासत हावी रही हैं. कभी वैक्सीन की कीमत को लेकर तो कभी वैक्सीन की कमी को लेकर सियासी माहौल बनता रहा है. वैसे वैक्सीन की कमी को लेकर जब भी सियासी बवाल मचा है तब किसी राज्य और केंद्र के बीच वार-पलटवार हुआ है. लेकिन इस बार दो राज्यों के मुख्यमंत्री वैक्सीन की कमी को लेकर आमने सामने हैं. वैक्सीन को लेकर इस बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) आमने-सामने आ गए हैं. विवाद नसीहतों से होता हुआ, वार-पलटवार तक पहुंच गया है. दोनों तरफ से बयानों के बाण चल रहे हैं, जो कब रुकेंगे पता नहीं. चलिये आपको पूरा माजरा समझाते हैं.

ऐसे हुई विवाद की शुरुआत

दरअसल कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर अरविंद केजरीवाल भी सवाल उठाते रहे हैं और केंद्र सरकार को वैक्सीन की कमी के लिए जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अरविंद केजरीवाल को एक नसीहत दे डाली. जिसके बाद ये सिलसिला जुबानी जंग तक पहुंच गया.

मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा

क्या थी मनोहर लाल की नसीहत ?

मनोहर लाल ने कहा था कि केजरीवाल में सूझ-बूझ की कमी है. अगर वो लोगों को धीरे-धीरे वैक्सीन लगाते तो वैक्सीन खत्म नहीं होती. दरअसल मनोहर लाल की दलील है कि दिल्ली को दूसरे कई राज्यों से ज्यादा टीके मिल रहे हैं लेकिन वो एक ही बार में ज्यादा से ज्यादा टीके लगाकर अपने वैक्सीनेशन सेंटर बंद कर देते हैं और वैक्सीन की कमी का रोना रोते हैं. मनोहर लाल ने कहा कि हम भी एक दिन में 2 लाख टीके लगाकर अपना स्टॉक खत्म कर सकते हैं. लेकिन अरविंद केजरीवाल के पास ऐसी सूझ-बूझ नही हैं, वो बस ड्रामा और राजनीति करना जानते हैं.

केजरीवाल ने दिया जवाब

मनोहर लाल ने अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए थे तो जवाब भी अरविंद केजरीवाल की तरफ से ही आया. अरविंद केजरीवाल ने मनोहर लाल के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि खट्टर साहिब, वैक्सीन से ही लोगों की जान बचेगी. जितनी जल्दी वैक्सीन लगेंगी, उतने लोग सुरक्षित होंगे. मेरा मकसद वैक्सीन बचाना नहीं, लोगों की जान बचाना है.

मनोहर लाल का पलटवार

अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद मनोहर लाल ने कहा कि केजरीवाल का स्वभाव सिर्फ राजनीति करना है और वो हमेशा राजनीति करते आए हैं. मैंने कहा था कि कोरोना वैक्सीन का जितना स्टॉक उपलब्ध है. उसके हिसाब से ही वैक्सीन टीकाकारण का अभियान चलाना चाहिए. ऐसा नहीं कि सारे स्टॉक को एक ही दिन में खत्म कर दे.

मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा

कुल मिलाकर वैक्सीन की कमी को लेकर सियासत चरम पर पहुंच गई है. जनता की बात सियासतदानों की जुबां पर तो है लेकिन वो हर मोर्चे पर अपनी सरकार और अपनी पार्टी का दामन बचाना चाहते हैं. खुद की कमीज को ज्यादा सफेद दिखाने के चक्कर में जनता का सरोकार इस सियासी वार-पलटवार में गुम हो रहा है.

ये भी पढ़ें: चीन में मिला मनुष्य के H10N3 बर्ड फ्लू से संक्रमित होने का पहला केस

Last Updated : Jun 1, 2021, 5:24 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details