दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mann Ki Baat : चंदौली के मदन से बोले पीएम मोदी, 'विकास तो जनता करा रही, हम तो मां गंगा की सेवा के लिए आए हैं' - Lucknow News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चंदौली के मदन मोहन श्रीवास्तव से मन की बात कार्यक्रम के तहत फोन पर टेली कंसल्टेंसी के जरिए हुए उपचार की सुविधा के बारे में बात की. इस पर मदनमोहन ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए पीएम मोदी की तारीफ की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 26, 2023, 5:18 PM IST

मन की बात कार्यक्रम में चंदौली के मदनमोहन से पीएम मोदी ने फोन पर बात की.

चंदौली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के जिले चंदौली के चकिया तहसील के अमड़ा उत्तरी गांव निवासी मदनमोहन लाल श्रीवास्तव से फोन पर बात की. उनसे उनकी बीमारी व टेली कंसल्टेंसी के जरिए हुए उपचार की सुविधा के बारे में बात की. पीएम से बात कर मदनमोहन गदगद हैं. मदनमोहन ने प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तारीफ करते उन्हें इस काम के लिए बधाई दी.

प्रधानमंत्री ने रविवार को देशवासियों से टेली कंसल्टेंसी की सुविधा से उपचार के बारे में चर्चा की. इसी परिप्रेक्ष्य में उन्होंने एस्पेरेशनल डिस्ट्रिक्ट चंदौली जिले में सुविधा का लाभ लोगों को मिलने की बात कही. साथ ही सुविधा का लाभ लेने वाले अमड़ा उत्तरी गांव के मदनमोहन लाल से फोन पर बात की. मदनमोहन मधुमेह के मरीज हैं. उन्होंने पीएम को बताया कि उन्हें पहले दूर जाकर इलाज कराना पड़ता था. लेकिन, अब गांव के अस्पताल में ही सुविधा उपलब्ध है.

उन्होंने बताया कि अस्पताल जाने पर वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मी टेली कंसल्टेंसी के जरिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से बात कराते हैं. चिकित्सक दवा व उपचार आदि बता देते हैं. अस्पताल से दवा मिल जाती है. इससे उन्हें काफी लाभ हुआ है. ग्रामीण इलाके में रहने वाले बहुत सारे लोग इस सुविधा का लाभ लेकर स्वस्थ हुए हैं. कहा कि इस सुविधा की वजह से समय और पैसे की बचत हो रही है. पहले जांच व उपचार कराने के लिए लाइन में लगना पड़ता था. पूरा दिन इसमें बीत जाता था. पैसे भी लगते थे. लेकिन, अब सभी सुविधाएं बिल्कुल मुफ्त मिल रही हैं.

बातचीत के दौरान मदन मोहन श्रीवास्तव ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की और उन्हें इसके लिए बधाई. जिससे अभिभूत होकर प्रधानमंत्री ने कहा कि बनारस का विकास बनारस के लोगों द्वारा ही किया गया है. हम तो मां गंगा की सेवा के लिए यहां आए हैं.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi ने पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र देते हुए सुशासन और कानून के राज की बताई पहली शर्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details