नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी (Senior Congress leader Manish Tewari) ने कहा कि जब हजारों बच्चे मुश्किल में हैं तो कहां हो चन्नी, सिद्धू और जाखड़. उन्होंने यह कटाक्ष भी किया कि सत्ता है या सब कुछ खत्म है? तिवारी ने अपनी ही पार्टी के इन नेताओं पर उस वक्त निशाना साधा जब उन्होंने पंजाब के कुछ अन्य कांग्रेस सांसदों के साथ विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से मुलाकात की और यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए प्रयास तेज करने का आग्रह किया.
तिवारी के साथ रवनीत बिट्टू, गुरजीत औजला, अमर सिंह और जसबीर गिल भी मौजूद रहे. कांग्रेस के जी 23 समूह के सदस्य तिवारी ने ट्वीट किया कि मैं दुखी हूं कि पंजाब कांग्रेस के नेता उस वक्त न दिखाई दे रहे हैं, न कुछ बोल रहे हैं जब हमारे हजारों बच्चे खतरे में हैं.