रायपुर:मणिपुर की घटना को लेकर देशभर में विरोध जताए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस भी इसे लेकर पीएम मोदी के खिलाफ आक्रामक है. कांग्रेस सरकार ने मणिपुर में महिलाओं के वायरल वीडियो को शर्मनाक बताते हुए प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग कर दी. महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि पीएम मोदी को शर्म भी नहीं आती, महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं. वहीं सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर मणिपुर हिंसा को छिपाने का आरोप लगाया. इस पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भी पलटवार किया और कहा कांग्रेस पहले अपना घर देखे.
सीएम बघेल ने लगाया मणिपुर हिंसा को छिपाने का आरोप:मणिपुर हिंसा को लेकर दिए गए पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस हमलावर है. पहले तो पीएम का बयान देर से आने का आरोप लगा. फिर छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेने पर कड़ा ऐतराज जताया गया. सीएम बघेल ने पीएम मोदी पर छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर मणिपुर हिंसा से देश की जनता का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.
छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर अभी भी मणिपुर की घटना को आप छिपाना चाह रहे हैं. जुमलेबाजी बंद कीजिए प्रधानमंत्री जी. छत्तीसगढ़ को बदनाम मत कीजिए.- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़
सड़क पर क्यों नहीं उतरी भाजपा:मणिपुर की घटना को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है लेकिन प्रधानमंत्री को शर्म भी नहीं आ रही है. स्मृति ईरानी अब क्यों नहीं सड़क पर उतरतीं.
पीएम मोदी को विदेश जाने की फुर्सत है, दूसरे मामलों में चर्चा करने की फुर्सत है लेकिन हम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बात करने का आपके पास समय नहीं है. -अनिला भेड़िया, मंत्री, छत्तीसगढ़