दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंत्रिमंडल में वरुण को जगह नहीं मिलने पर मेनका गांधी की प्रतिक्रिया - मंत्रिमंडल में वरुण को जगह नहीं मिलने पर मेनका गांधी

बीते बुधवार को मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. इस विस्तार में कुल 43 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, जिसमें 36 नए चेहरों को जगह मिली, लेकिन अनुमान यह भी लगाया जा रहा था कि वरूण गांधी को भी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है, मगर ऐसा नहीं हुआ. अब इस मुद्दे पर वरूण गांधी की मां और सुलतानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें खबर...

मेनका गांधी
मेनका गांधी

By

Published : Jul 9, 2021, 12:18 PM IST

सुलतानपुर :बीते बुधवार को मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. इस विस्तार में कुल 43 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई, जिसमें 36 नए चेहरों को जगह मिली. लेकिन अनुमान यह भी लगाया जा रहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी से वरूण गांधी को भी जगह मिल सकती है, मगर ऐसा नहीं हुआ.

प्रधानमंत्री कितनों को देंगे जगह

अब इस मुद्दे पर वरूण गांधी की मां व सुलतानपुर जिले से सांसद मेनका गांधी ने गुरुवार को खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सांसद मेनका गांधी पीएम मोदी के पक्ष में खड़ी नजर आई. जिसमें उन्होंने कहा कि हम 600-650 के करीब सांसद हैं, ऐसे में किसे-किसे मंत्री का दर्जा प्रदान किया जाए. जिनको भी जगह मिली है, वह अच्छा है.

ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

दरअसल, मौका था जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के शुभारंभ का, जहां मेनका गांधी प्लांट का उद्घाटन करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया. साथ ही ऑक्सीजन प्लांट को लेकर सांसद मेनका गांधी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समय पर दिखाई गई अक्लमंदी के नेतृत्व का नतीजा है. रक्षा मंत्रालय के सहयोग से डीआरडीओ में ऑक्सीजन प्लांट तैयार कराया.

पढ़ें :मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने से मुंडे की बहन के नाराज होने की सूचना गलत : देवेंद्र फडणवीस

आगमी चुनाव को लेकर चर्चा में था नाम

बता दें, यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर नई कैबिनेट में यूपी के कुल 7 मंत्रियों को शामिल किया गया हैं. इसी को लेकर वरुण गांधी का नाम भी इसमें शामिल होने की आशंकाएं जताई जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details