मंदसौर।सिटी कोतवाली थाने की पुलिस ने 10 नंबर नाका इलाके में ट्रक की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में अफीम छुपा मिला, पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नार्थ ईस्ट रीजन के ड्रग माफिया की बड़ी गैंग से जुड़ा हिस्ट्रीशीटर स्मगलर है, वह राजस्थान के जोधपुर जिले का निवासी है. यह तस्कर पहले भी नार्थ ईस्ट रीजन से मादक पदार्थों की तस्करी राजस्थान में कई बार कर चुका है. मध्य प्रदेश में अफीम की धरपकड़ की अब तक की सबसे बड़ी मानी जा रही है, जब्त माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब साढे़ 6 करोड रुपए बताई जा रही है.
बॉक्स में रखी थी अफीम:जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 10 नंबर नाका इलाके में अफीम से भरा ट्रक गुजरने वाला है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाकेबंदी करते हुए जावरा की तरफ से राजस्थान की और जा रहे बांस से भरे ट्रक को रोका, तो आरोपी श्रवण कुमार बिश्नोई ने ट्रक से कूदकर भागने की कोशिश की. टीआई अमित सोनी और पुलिस अमले ने आरोपी को पकड़कर ट्रक की तलाशी ली. इसी दौरान सीट के पीछे एक बॉक्स में स्कीम बनाकर भारी मात्रा में रखी हुई अवैध अफीम बरामद हुई. पुलिस अमले ने 13 पैकेट में भरी 65 किलो अवैध अफीम जब्त की है.