मंडी :हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सासंद रामस्वरूप शर्मा की दिल्ली में संदिग्ध मौत हो गई. खबरों के मुताबिक, सांसद का शव उनके दिल्ली आवास पर फंदे से लटका पाया गया. ऐसे में खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है.
बीजेपी सासंद रामस्वरूप शर्मा का राजनीतिक सफर
रामस्वरूप शर्मा मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बने थे. वह हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्र नगर से संबंध रखते थे. बीजेपी ने साल 2014 के लोकसभा चुनावों में उन्हें मंडी सीट से उतारा था, जिसमें उनकी जीत हुई थी. उन्होंने कांग्रेस की प्रतिभा सिंह के खिलाफ 39,796 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी.
राजनीतिक सफर के अहम बिंदु
- राम स्वरूप शर्मा का संबंध मंडी जिले के जोगिंद्रनगर से था.
- वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सीनियर नेता थे.
- मंडी जिला बीजेपी के आयोजन सचिव रहे.
- उन्होंने एच पी राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया.
- रामस्वरूप शर्मा आरएसएस के सक्रिय सदस्य थे.
- 2014 में मंडी से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की.
- 2019 में उन्हें दूसरी बार मंडी लोकसभा सीट से टिकट मिला और रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की.
- रामस्वरूप शर्मा का जन्म 10 जून 1958 को हुआ था
रामस्वरूप शर्मा का जन्म 10 जून 1958 को हुआ था. वे आरएसएस से जुड़े और संगठन में कई काम किए. बाद में वे भारतीय जनता पार्टी के मंडी जिला आयोजन सचिव रहे और बाद में प्रदेश सचिव भी रहे. वे संगठन महामंत्री के अहम पद पर भी रहे. उन्होंने वर्ष एनएचपीसी में भी काम किया था. बाद में वे चुनावी राजनीति में आए और सांसद बने.