दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंडाविया ने टीकों की उपलब्धता पर सवाल उठाने को लेकर राहुल गांधी पर पलटवार किया - questioning availability of vaccines

कांग्रेस नेता राहुल गंधी ने टीका मुहैया कराने के कार्यक्रम पर सवाल उठाए जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टीकाकरण मुहिम में इस महीने और तेजी आने वाली है.

vaccine
vaccine

By

Published : Aug 1, 2021, 7:32 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सरकार के टीका मुहैया कराने के कार्यक्रम पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि देश की टीकाकरण मुहिम में इस महीने और तेजी आने वाली है.

मंत्री ने गांधी से कहा कि वह देश के स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किए गए कार्यों को लेकर हर देशवासी की तरह गौरवान्वित महसूस करें. टीकों की पिछले महीने उपलब्धता पर सवाल करने संबंधी गांधी के ट्वीट के जवाब में मंडाविया ने कहा कि जुलाई में 13 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं तथा इस महीने इस मुहिम को और गति मिलने वाली है.

मंडाविया ने गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ' सुना है, जुलाई में जिन 13 करोड़ लोगों को टीके लगाए गए, उनमें से आप भी एक हैं, लेकिन आपने हमारे वैज्ञानिकों के लिए एक शब्द नहीं बोला. जनता से टीके लगाने की अपील नहीं की. मतलब, आप टीकाकरण के नाम पर तुच्छ राजनीति कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'दरअसल टीके की नहीं, आपमें परिपक्वता की कमी है.'

मंडाविया ने कहा, 'भारत में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं. इस महीने इसमें और तेजी आने वाली है. इस उपलब्धि के लिए हमें अपने स्वास्थ्यकर्मियों पर गर्व है. अब तो उन पर और देश पर आपको (गांधी को) भी गर्व होना चाहिए.'

पढ़ें :-वंचितों-भिखारियाें के लिए विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित करें : केंद्र

इससे पहले, गांधी ने 'व्हेयर आर वैक्सीन्स' (टीके कहां है) हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया, 'जुलाई चला गया है, टीकों की कमी नहीं गई.'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देशभर में लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 47 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 60,15,842 खुराक दी गईं. राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी कोविड रोधी टीके की तीन करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details