विकासनगर (उत्तराखंड):देहरादून जिले के विकासनगर में सांप को पानी पिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स प्यास से बेहाल जहरीले सांप को पानी पिलाता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं शख्स को सांप को टच भी कर रहा है. वहीं, वन विभाग ने लोगों से इस तरह के स्टंट करने से बचने की अपील की है.
बता दें कि भीषण गर्मी के असर से जहां इंसान बेहाल है तो जंगली जानवरों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. पानी की तलाश में वन्यजीव आबादी वाले इलाकों तक पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो विकासनगर से वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि यह कालसी वन प्रभाग के चौहडपुर रेंज का है. जहां प्रशिक्षित एक शख्स ने इंडियन कोबरा सांप का रेस्क्यू किया.
रेस्क्यू के दौरान शख्स ने कोबरा को पानी भी पिलाया. इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. सांप को पानी पिलाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स जहरीले सांप को बोतल से पानी पिलाता दिख रहा है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में गुलदार, हाथी से भी घातक हैं जहरीले सांप, हर साल ले रहे 16 लोगों की जान