हैदराबाद : कोरोना के मामले देशभर में लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना का डर अब लोगों के दिलो-दिमाग में इतना बैठ गया है कि वह अब केवल कोरोना संक्रमित होने के नाम से मरने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना से सामने आया है, जहां के निजामाबाद जिले के रेनजाल क्षेत्र के निवासी अशोक को जब इस बात की सूचना हुई कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, तो वो डर गए और उनकी मौत हो गई.
दरअसल 30 वर्षीय अशोक कुछ दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थे. इसके कारण उन्हें मां गंगामनी और भाई द्वारा रविवार को कोविड परीक्षण के लिए रेनजाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.
जहां रैपिड टेस्ट करने के बाद डॉक्टरों ने घोषित किया कि अशोक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद परिवार के सदस्यों ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को एक और परीक्षण करने के लिए कहा.
आवाज लगाने पर नहीं उठे अशोक
क्योंकि अशोक तेज बुखार से पीड़ित थे. इसलिए परिवार ने अशोक को पेड़ के नीचे बैठा दिया और दूसरे परीक्षण के रिजल्ट का इंतजार करने लगे. इस बीच अशोक तनाव महसूस करने लगे और चिंता के कारण उनकी मौत हो गई. अशोक की मां, जो वहीं मौजूद थीं, जब उन्होंने महसूस किया कि अशोक कोई मूवमेंट नहीं कर रहा, तो उन्होंने अशोक को आवाज दी, लेकिन वह नहीं उठा.
पढ़ें - खांसी है तो कफ सिरप से बचें और डॉक्टर से लें सलाह, नहीं तो पड़ेगी जान पे भारी
निगेटिव आई दूसरी रिपोर्ट
इस बीच अशोक के दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट भी आ गई, जिसमें अशोक कोरोना निगेटिव पाए गए. इस संबंध में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि तेज बुखार से पीड़ित अशोक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. इसके बाद परिजन शव को ट्रैक्टर में गांव ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया.