विशाखापत्तनम :सड़क पर गड्ढों के कारण देशभर में रोज सैकड़ों मौते होती हैं. जिनके साथ दुखद हादसे होते हैं वह शांत रहकर भूलने की कोशिश करते हैं. बहुत कम लोग हैं जो सुधार के लिए कदम उठाने की हिम्मत कर पाते हैं. आंध्र प्रदेश के एक परिवार ने एक ऐसे ही मामले में अपने को खोने के गम के बावजूद सरकार, प्रशासन के लिए बड़ा संदेश दिया है.
इस परिवार ने खुद उस सड़क के गड्ढे को भर दिया, जिसके कारण उनके घर का सदस्य इस दुनिया से चला गया. 4 अगस्त को विशाखापत्तनम के रहने वाले रव्वा सुब्बाराव दोपहिया वाहन से जा रहे थे. डीआरएम कार्यालय से रेलवे स्टेशन जाते समय बीच सड़क पर बने गड्ढे के कारण वह गिर गए. इससे सुब्बाराव के सिर में गंभीर चोट आई. दो दिनों तक अस्पताल में इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद एक और युवक उसी गड्ढे में गिर गया. वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया.