वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1-यूपी चुनाव के मद्देनजर सभी भाजपा सांसदों की बैठक, आज और कल
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में भाजपा ने यूपी के सभी सांसदों की देर रात बैठक की है. बैठक आज भी जारी रहेगी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. आज दिन भर इस खबर पर राजनीति पर्यवेक्षकों की नजर बरकरार रहेगी. विस्तार से जानें इस खबर को.
2-प्रधानमंत्री मोदी शिक्षा एवं कौशल विकास पर छात्रों व शिक्षकों को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने का एक साल पूरा होने के अवसर पर आज शिक्षा व कौशल विकास के क्षेत्र से जुड़े देश भर के नीति नियंताओं, छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे. पीएम इस पर क्या संदेश देते हैं और क्या शिक्षा नीति पर फिर से बहस छिड़ सकती है, इस पर सबकी नजर बनी रहेगी. क्लिक कर जानें.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1-बंगाल के बाद अब पूरे देश में 'खेला होबे', पर विपक्षी पार्टियां ममता के नाम पर क्यों होंगी तैयार ?
प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी पार्टियों को एक सूत्र में बांधने में लगी हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. ममता ने कहा कि बंगाल में खेला हो गया, अब पूरे देश में 'खेला होबे'. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन हुआ, अब सच्चे दिन देखने के समय आ रहे हैं. पर, सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या विपक्षी पार्टियां उनके नाम पर सहमत हो जाएंगी ? बुधवार को 14 विपक्षी पार्टियों की बैठक से ममता ने अपने को क्यों अलग रखा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
2- बैंक डूबने पर अब 90 दिन के भीतर मिलेगा खाताधारकों को पैसा, मोदी सरकार लाएगी ये बिल
मोदी कैबिनेट ने बैंक ग्राहकों का विश्वास बढ़ाने के लिए उस संशोधन को मंजूरी दे दी, जिसके तहत बैंक डूबने पर जमाकर्ताओं को 90 दिनों के अंदर पांच लाख रुपये मिल जाएंगे. 27 साल बाद इस नियम में बदलाव किया गया है. पहले यह सीमा एक लाख रुपये तक थी. किस फोरम पर आपको दावा करना होगा, कितने दिनों में आपको वहां पर पहुंचना है, इसके बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी.
3- अमरनाथ गुफा के पास फटा बादल, सिंधु नदी का जलस्तर बढ़ा, देखिए खौफनाक वीडियो
जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के बाद अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फट गया. इसके बाद सिंधु नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे पहले सुबह साढ़े चार बजे किश्तवाड़ जिले के एक गांव में बादल फटने से छह लोगों की मौत हो गई. अमरनाथ गुफा के नजदीक का वीडियो देखकर आप भी सांसें अटक जाएंगी. क्लिक कर देखें दोनों वीडियो.
4- संपत्ति का नुकसान सदन में बोलने की स्वतंत्रता नहीं : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से केरल सरकार को जबरदस्त झटका लगा है. यहां की वाम सरकार ने अपने नेताओं को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. कोर्ट ने साफ कर दिया, कि विधायक हों या कोई और, आप संपत्ति का नुकसान नहीं कर सकते हैं और ऐसा करेंगे, तो आपके खिलाफ भी मामला चलेगा. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें पूरी स्टोरी.