कोलकाता (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भवानीपुर के बिजॉय सम्मिलानी कार्यक्रम में चरमपंथी विचारों वाले राजनीतिक संगठनों को निशाने पर लिया. उन्होंने अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा रूबी पार्क दुर्गा पूजा का उदाहरण दिया, जिसमें गांधीजी को देवी दुर्गा के असुर (दानव) के रूप में दिखाया गया था. गौरतलब है कि यह घटना 2 अक्टूबर को हुई थी, जब पूरा देश महात्मा गांधी की जयंती मना रहा था. भगवा समूह ने महात्मा गांधी को देवी दुर्गा द्वारा मारे गए एक असुर के रूप में दिखाया.
ममता बनर्जी ने कहा कि 'हमारे लोगों से पूछें कि वे गांधीजी को देश का नेता मानते हैं या नहीं. उनका आरोप है कि मैं दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं देती हूं. लेकिन अब आपने दुर्गा की पूजा की और गांधीजी को असुर बनाया. लोग आपको उचित जवाब देंगे. मुझे नहीं पता था. मैं काम कर रही थी. जब मुझे पता चला, तो मैंने पुलिस को बताया. उन्होंने जाकर कार्रवाई की. अंत में, उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति को एक राक्षस की मूर्ति से बदल दिया. मैं चाहती थी कि पूजा शांतिपूर्वक हो. इसलिए मैंने कोई विवाद नहीं बनाया.'