टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पटना: राजधानी पटना पहुंचे टीएमसी सांसद शत्रुध्न सिन्हाने एक नई बहस को जन्म दे दिया है. उन्होंने कहा कि देश को विपक्षी एकता की जरूरत है. इसमें कौन चेहरा होगा यह तो बाद की बात है. पर वो सारी खूबी ममता बनर्जी में मौजूद है जो पीएम के लिए होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2024 में ममता बनर्जी बड़ी गेम चेंजर बनेंगी. इस दौरान शॉटगन ने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली. उनसे बिहार की राजनीति से जुड़े सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा की सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) तारीफ करने वाले नेता हैं और वो पूरे देश में विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं. अच्छी बात है. हमारे भाई पीएम नरेंद्र मोदी भारत में किस तरह का शासन चला रहे हैं, यह देश की जनता देख रही है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस में शत्रु की एंट्री, बोले- वन मैन शो, टू मैन आर्मी रह गई BJP
"अपने देश में विपक्षी एकता बहुत जरूरी है. विपक्षी नेता के रूप में राहुल गांधी हो सकते हैं. हमारी पार्टी की ममता बनर्जी हो सकती हैं कोई और हो सकता है. अभी ये सवाल नहीं है, यह सवाल अब पुराना हो गया. अब सवाल यह है कि विपक्ष पूरे देश में एकजुट हो रहा है और यह बात भारतीय जनता पार्टी के लोग भी सोच रहे हैं, समझ रहे हैं. इसको लेकर वो लोग घबरा भी गए हैं."- शत्रुध्न सिन्हा, टीएमसी सांसद
शत्रुध्न सिन्हा ने बीजेपी पर साधा निशाना :टीएमसी सांसद शत्रुध्न सिन्हा ने महंगाई को लेकर भी नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. अदाणी मामले को लेकर उन्होंने कहा कि सही जांच नहीं की जा रही है. ऐसे मामले की ठीक ढंग से जांच करवानी चाहिए लेकिन नरेंद्र मोदी इसको जांच नहीं करवाना चाहते हैं. देश की जनता जानना चाहती है कि आखिर इस मामले में क्या-क्या हुआ है और कहां पर सरकार ने अदाणी को सहयोग करने का काम किया है.
"बिहार सीएम के योग्य उम्मीदवार हैं तेजस्वी यादव" :वहीं जब उनसे पूछा गया की तेजस्वी यादव क्या बिहार के लिए योग्य सीएम के उम्मीदवार हो सकते हैं तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी में क्या कमी है?. वो योग्य उम्मीदवार हैं. संख्या बल के हिसाब से ही आप देख लीजिए. हम तो मानते हैं कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री के योग्य उम्मीदवार हैं, इसमें कहीं कोई शक नहीं है. इसके साथ ही दिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी की हुई जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल पहले से कह रहे थे एमसीडी चुनाव में भाजपा को साफ कर देंगे और उन्होंने साफ कर दिया है.