Mallikarjun Kharge Visit To Chhattisgarh: रायगढ़ भरोसे का सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, करोड़ों की योजनाओं की दी सौगात - chhattisgarh election
Mallikarjun Kharge Visit To Chhattisgarh कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भरोसे का सम्मेलन में शामिल होने रायगढ़ पहुंचे. 9 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात देने के साथ ही जैतखाम का शिलान्यास भी किया.
रायपुर\रायगढ़:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायगढ़ में भरोसे का सम्मेलन में पहुंचे हैं. कोड़ातराई में भरोसे का सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल प्रदेश के 3088 हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपये की सहायता राशि की सौगात दी. छत्तीसगढ़ के 82 ब्लॉक में बनने वाले जैतखाम का शिलान्यास भी हुआ. सरकारी विभागों की उपलब्धि और योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई.
स्वसहायता समूहों को 80 लाख से ज्यादा की राशि: भरोसे के सम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत 539 स्वसहयता समूहों को 80 लाख 45 हजार रुपए की राशि दी गई. 1189 समूहों को 7 करोड़ 13 लाख 40 हजार रुपए की सामुदायिक निवेश राशि भी दी गई. श्रम विभाग की मिनीमाता महतारी जतन, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक औजार सहायता योजना समेत विभिन्न योजनाओं के 1317 हितग्राहियों को 98 लाख 71 हजार रुपए की सामग्री बांटी गई.
9 हितग्राहियों को 6 लाख रुपये:शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दिलकुंवर राठिया को 4 लाख और उर्मिला राठिया को 2 लाख रुपए की राशि दी गई. किसान समृद्धि योजना के तहत 3 लाख 79 हजार रुपए की लागत से 13 हितग्राहियों को नलकूप खनन एवं अनुदान, राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन योजना के तहत पंप सेट दिया गया. समाज कल्याण विभाग की सहायक उपकरण योजना के तहत ट्रायसाइकिल, टीएलएम और ब्लाइन्ड स्टिक सहायक उपकरण के साथ ही छत्तीसगढ़ महिला कोष की ऋण योजना के तहत 9 हितग्राहियों को 6 लाख रुपए दिए गए.
छत्तीसगढ़ की नीतियों से हर वर्ग को फायदा: भरोसे का सम्मेलन में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों से न सिर्फ किसान बल्कि सभी वर्ग के लोगों को फायदा हुआ है. रायगढ़ में पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बिके हैं. भूमिहीन किसानों के लिए कोई योजना नहीं थी, लेकिन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार भूमिहीन किसानों की भी मदद कर रही है. उमेश पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया खेल को आगे बढ़ाने का काम भूपेश बघेल सरकार ने किया है. हमारी छत्तीसगढ़िया संस्कृति, खानपान को आगे बढ़ाने का काम किया है.
छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों से सभी वर्ग के लोगों को फायदा हुआ है. भूपेश बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति, खानपान को आगे बढ़ाने का काम किया है.- उमेश पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री
आज प्रधानमंत्री की 14 सितंबर को हुई सभा से ज्यादा भीड़ जुटी है. यहां जुटी भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि जनता को कांग्रेस पर कितना भरोसा है.- चरणदास महंत, विधानसभा अध्यक्ष
हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार पर सभी वर्गों का भरोसा है, इसलिए भरोसे का सम्मेलन किया जा रहा है. ईडी आईटी से भाजपा हमें डराना चाहती है. छत्तीसगढ़ को मणिपुर और हरियाणा बनाकर जलाना चाहते हैं. लेकिन जो छत्तीसगढ़ के विकास की बात करेगा वही छत्तीसगढ़ में राज करेगा.- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
मोदी पर बरसे टीएस सिंहदेव: टीएस सिंहदेव ने मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनके रायगढ़ दौरे के दौरान कुछ बात ऐसें हुईं जिसका भरपूर राजनीतिक उपयोग किया गया, शिष्टाचार का भरपूर राजनीतिकरण हुआ. सिंहदेव ने पीएम मोदी पर धान खरीदी पर भी झूठ बोलने का आरोप लगाया.
सीएम भूपेश बघेल का पीएम पर प्रहार
भूपेश का पीएम मोदी पर हमला:छत्तीसगढ़ सरकार न्याय की बात करती है. जगदलपुर में पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार धान खरीदती है. यदि वो धान खरीदते हैं तो मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि साल 2014 में जब रमन सिंह की सरकार थी तो बोनस बंद क्यों कराया. मोदी लगातार झूठ बोल रहे हैं.' भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि गुजरात में 5 साल में 11 करोड़ 81 लाख देकर लघु वनोपज खरीदी गई. वहां 5 साल में 15 करोड़ की वनोपज खरीदी गई. लेकिन छत्तीसगढ़ में 388 करोड़ की वनोपज खरीदी गई. तेंदूपत्ता की सबसे ज्यादा कीमत छत्तीसगढ़ में मिलती है. हमारी सरकार ने महेंद्र कर्मा के नाम से बीमा की व्यवस्था भी शुरू की. रायगढ़ में आकर मोदी गोधन योजना को लेकर भी झूठ बोलकर गए हैं.एक तरफ गुजरात मॉडल है, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ मॉडल है. हमारे मॉडल में जो कहा जाता है, वह वादा पूरा किया जाता है
रायगढ़ में सीएम ने किया स्वागत:कांग्रेस अध्यक्ष के जिंदल एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी खड़गे का स्वागत किया. कोड़ातराई पहुंचने के बाद खड़गे और सभी नेताओं ने सभा स्थल में लगाए गए अलग अलग स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया.
इससे पहले कब कब पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे:28 सितंबर को खड़गे बलौदाबाजार के कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे. जहां कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और केंद्र पर कई आरोप लगाए. खड़गे ने कहा था कि मोदी जी महिलाओं को आरक्षण न आज देंगे, न ही 2029 में देंगे. खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार को जुमलों की सरकार बताया था. उससे पहले राजनांदगांव में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में खड़गे शामिल हुए. जांजगीर चांपा में भरोसे के सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद सबसे पहले खड़गे नवा रायपुर में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए थे.