मुंबई :अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (actress malaika arora) की कार का शनिवार शाम पनवेल के पास एक्सीडेंट हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शाम करीब 4.45 बजे एक फूड मॉल के पास हुई जब अरोड़ा पुणे से मुंबई लौट रही थीं. उन्होंने कहा कि एक बस और दो कारों की टक्कर हुई और उनमें से एक ने अरोड़ा की एसयूवी को टक्कर मार दी. अभिनेत्री अपने ड्राइवर और बॉडीगार्ड के साथ यात्रा कर रही थीं. मलाइका का नवी मुंबई के अपोलो अस्पताल (Apollo hospital) में इलाज चल रहा है.
राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. एमएनएस कार्यकर्ताओं ने बताया कि वह राज ठाकरे की बैठक के लिए पुणे से मुंबई के लिए निकल रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि मलाइका अरोड़ा की कार के चालक ने पनवेल के पास नियंत्रण खो दिया वाहनों से टकरा गया. इस घटना में मलाइका के सिर में चोटें आई है और खून भी बहा है. उन्हें नवी मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.