प्रतापगढ़ः उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित कंधई कोतवाली इलाके के पिपरी खालसा मोड़ पर हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक एक बेकाबू बोलेरो पेड़ से जा टकरायी. जिससे उसके परखच्चे उड़ गये. टक्कर इतनी भीषण थी कि उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. जिसमें एक मऊ में सिपाही के पद पर तैनात था. सभी मृतक एक ही गांव के थे. वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ .
उत्तर प्रदेश : प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत - प्रतापगढ़ एक्सीडेंट
प्रतापगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी. तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से जा टकरायी. जिससे उसके परखच्चे उड़ गये.
फोटो
तेज रफ्तार ने बरपाया कहर
हादसे में मऊ में तैनात 2013 बैच के सिपाही संदीप यादव समेत 5 लोगों की मौत हुई है. सिपाही संदीप यादव की रविवार को दिन में सगाई हुई थी. एएसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी, सीओ पट्टी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल बचाव राहत के काम में जुटा रहा. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो को काटकर लोगों को निकाला गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया.