देहरादून:उत्तराखंड अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कार्रवाई कर रहे है. देर रात जहां आरोपी के रिजॉर्ट को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया, तो वहीं बीजेपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और उसके भाई अंकित आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सीएम ने खुद ट्वीट कर इस बात को साझा किया है.
इससे पहले सीएम ने आरोपी पुलकित के बड़े आई अंकित आर्य को बीजेपी सरकार में पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष पद से भी हटा दिया है. इस एक्शन के बाद हरिद्वार स्थित विनोद आर्य के घर पर भी अधिकारियों की टीम पहुंची. अधिकारियों ने विनोद आर्य के घर के सामने नपाई की. विनोद आर्य के घर पहुंचने वाली टीम में राजस्व, विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम शामिल थी.
इस दौरान विनोद आर्य ने पार्टी से निकाले जाने पर कहा कि उन्होंने एक ही पहले ही पार्टी और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. विनोद आर्य ने कहा कि प्रशासन जो भी कार्रवाई करना चाहता है. वो पूरी तरह से सहयोग करेंगे. इसी के साथ ही विनोद विनोद आर्य ने कहा कि जो भी सच है, वह सबके सामने आना चाहिए. बेटी अंकिता को इंसाफ मिलना चाहिए. वहीं, पुलकित आर्य के चाल चलन पर बोलते हुए विनोद आर्य ने बताया कि उसके खिलाफ जो बातें फैलाई जा रही है. वह गलत है. वह अपने व्यवसाय को बढ़ाने में ही लगा रहता था और वह काफी समय से इसी के चलते घर से भी अलग था.
पढ़ें-अंकिता भंडारी हत्याकांड: गुस्साए लोगों ने हत्या आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगाई आग, कल रिजॉर्ट में थी तोड़फोड़