दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ankita Bhandari Murder: बीजेपी से निकाले गए मुख्य आरोपी पुलकित के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित, बोले- मेरा बेटा सीधा-सादा

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के श्रीकोट निवासी 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या में बीजेपी नेता व पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य मुख्य आरोपी है. इस घटना के खुलासे के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बड़ा एक्शन लेते हुए पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से निकाल दिया है. इससे पहले सीएम धामी ने अंकित आर्य को उत्तराखंड OBC आयोग के उपाध्यक्ष पद से भी हटा दिया है. वहीं, घटना के बाद पुलकित के पिता विनोद आर्य की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पुलकित को अच्छा लड़का बताया है.

Ankita Bhandari murder case
उत्तराखंड अंकिता भंडारी हत्याकांड

By

Published : Sep 24, 2022, 2:18 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 7:04 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कार्रवाई कर रहे है. देर रात जहां आरोपी के रिजॉर्ट को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया, तो वहीं बीजेपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और उसके भाई अंकित आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सीएम ने खुद ट्वीट कर इस बात को साझा किया है.

इससे पहले सीएम ने आरोपी पुलकित के बड़े आई अंकित आर्य को बीजेपी सरकार में पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष पद से भी हटा दिया है. इस एक्शन के बाद हरिद्वार स्थित विनोद आर्य के घर पर भी अधिकारियों की टीम पहुंची. अधिकारियों ने विनोद आर्य के घर के सामने नपाई की. विनोद आर्य के घर पहुंचने वाली टीम में राजस्व, विकास प्राधिकरण और नगर निगम की टीम शामिल थी.

पिता विनोद आर्य बोले- मेरा बेटा सीधा-सादा.

इस दौरान विनोद आर्य ने पार्टी से निकाले जाने पर कहा कि उन्होंने एक ही पहले ही पार्टी और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. विनोद आर्य ने कहा कि प्रशासन जो भी कार्रवाई करना चाहता है. वो पूरी तरह से सहयोग करेंगे. इसी के साथ ही विनोद विनोद आर्य ने कहा कि जो भी सच है, वह सबके सामने आना चाहिए. बेटी अंकिता को इंसाफ मिलना चाहिए. वहीं, पुलकित आर्य के चाल चलन पर बोलते हुए विनोद आर्य ने बताया कि उसके खिलाफ जो बातें फैलाई जा रही है. वह गलत है. वह अपने व्यवसाय को बढ़ाने में ही लगा रहता था और वह काफी समय से इसी के चलते घर से भी अलग था.
पढ़ें-अंकिता भंडारी हत्याकांड: गुस्साए लोगों ने हत्या आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगाई आग, कल रिजॉर्ट में थी तोड़फोड़

इससे पूर्व सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर आरोपियों पर कार्रवाई की. पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की गई. उत्तराखंड में ऐसा पहली बार है, जब सीधे तौर पर प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई की हो.

कौन हैं बीजेपी नेता विनोद आर्य:पुलकित आर्य बीजेपी नेता विनोद आर्य का बेटा है. विनोद आर्य उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे और यूपी के सह-प्रभारी भी. विनोद आर्य के बड़े बेटे अंकित आर्य दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हैं और राज्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष पद पर थे.
पढ़ें-यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की कार में तोड़फोड़, अंकिता मर्डर केस से गुस्साए लोग मांग रहे पुलकित को फांसी

हरिद्वार के रहने वाले पुलकित आर्य की पहचान राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से रही है. पुलकित के पिता विनोद आर्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने के नाते उन्हें यूपी में अहम जिम्मेदारी दी गई थी. बताया जा रहा है कि पुलकित अपने पिता के राजनीतिक रसूख का फायदा उठाकर पहले भी तमाम उपद्रव करता रहा है. अब पुलिस मुख्यालय ने पुलकित की पूरी हिस्ट्री गहनता से पता लगाने के आदेश हरिद्वार पुलिस को जारी कर दिए हैं. पुलिस अब पूर्व में किए गए पुलकित के तमाम काले कृत्यों से आला अधिकारियों को बताएगी. ताकि उसके तमाम कार्यों का पूरा हिसाब हो सके.

Last Updated : Sep 24, 2022, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details