मसूरी : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए लोग बढ़-चढ़ कर दान कर रहे हैं. इस अभियान में मुस्लिम भी आगे आकर सहयोग राशि दे रहे हैं. धर्मनिरपेक्षता और समन्वयता को बढ़ावा देने वाले कदम के तहत मसूरी में 70 वर्षीय महमूद हसन ने ग्यारह सौ रुपए का चंदा दिया है, जो हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल बना हुआ है.
मसूरी में महमूद हसन ने राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि देकर हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की. 70 वर्षीय महमूद हसन ने राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि दी है. ये राशि महमूद हसन ने राम मंदिर धन संग्रह कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश रावत को 1100 रुपए की रसीद कटाकर दी. वहीं, उन्होंने कहा कि वह मध्यम वर्ग से हैं, अगर उनका सामर्थ्य होता तो वो इससे ज्यादा सहयोग करते. महमूद हसन ने कहा कि वह पीएम मोदी के कार्यों से भी काफी प्रभावित हैं.