मुंबई :महाराष्ट्र के अहमदनगर के रहने वाले एक 13 वर्ष के छात्र ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले तुषार ने पत्र में अपने गांव की समस्या के बारे में लिखा है.
तुषार कलेक्टर बनना चाहता है, लेकिन उसके गांव में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. इस गांव में आजादी के बाद राज्य परिवहन की बसों को आने में 50 साल लग गए थे.
यहां सड़क की सुविधा भी नहीं, जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ये परेशानियां बारिश के मौसम में और बढ़ जाती हैं. बिजली की समस्या भी है.