दिल्ली

delhi

Maharashtra Ambergris Sized : सांगली शहर में 5.5 करोड़ रुपये की एम्बरग्रीस के साथ दो गिरफ्तार

By

Published : Feb 9, 2023, 9:49 AM IST

सिंधुदुर्ग के समंदर में मिली एम्बरग्रीस को दो लोग बॉक्स में भर कर सांगली लाये थे. इन दोनों तस्करों को अरेस्ट कर लिया गया है. एम्बरग्रीस की तस्करी करने वाले इन दोनों लोगों को सांगली की स्थानीय पुलिस ने अरेस्ट किया है.

Maharashtra Ambergris Sized
सांगली पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया.

सांगली:महाराष्ट्र के सांगली शहर में पुलिस ने कथित तौर पर 5.5 करोड़ रुपये मूल्य की एम्बरग्रिस या व्हेल वोमिट रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. दोनों को एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया था कि वे पश्चिमी महाराष्ट्र के शहर में एम्बरग्रीस बेचने आ रहे हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि एम्बरग्रीस को उनके साथी की मदद से राज्य के तटीय सिंधुदुर्ग जिले के मालवन से लाया गया था. एम्बरग्रिस की बिक्री और रखना, जिसका उपयोग ज्यादातर इत्र बनाने के लिए किया जाता है, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है.

पढ़ें : Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा का घोषणापत्र जारी करेंगे जेपी नड्डा

दोनों तस्करों से व्हेल वोमिट जब्त की गई है. स्थानीय क्राइम ब्रांच को मिली जानकारी के अनुसार सांगली शहर के शामराव नगर से थोड़ी दूरी पर एपीजे अब्दुल कॉलेज के पास प्रतिबंधित चीजों की कैटेगरी में आने वाली व्हेल मछली की उल्टी की बिक्री हो रही थी. तलाशी के दौरान तस्करों के पास से व्हेल मछली की 5 किलो के वजन की उल्टी मिली. बताया जा रहा है कि एंबरग्रिस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ 71 लाख है. इस मामले में सांगली के रहने वाले सलीम पटेल और सिंधुदुर्ग के अकबर शेख को गिरफ्तार किया गया है. सांगली शहर पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पढ़ें : Parliament Budget Session 2023 : आज राज्यसभा में पीएम मोदी का संबोधन

एम्बरग्रिस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्यों है इतनी मांग? : कुछ दिनों पहले कोल्हापुर के सरनोबत वाडी इलाके में भी पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ रुपए की एम्बरग्रिस जब्त की थी. पिछले कुछ सालों में एम्बरग्रीस की मांग बढ़ी है. कई बार व्हेल मछली समुद्र में आहार अपाच्य होने पर उल्टी कर देती है. समुद्र के खारे पानी और सूरज की किरणों से मिलकर इस उल्टी से चिकनी की चीज तैयार होती है. इसे ही एंबरग्रिस कहते हैं. सुंगधित परफ्यूम या इत्र बनाने में इसका इस्तेमाल होता है. साथ ही इसमें कई दवाइयों के भी गुण हैं. गहरे समुद्र में यह मिलती है, यह दुर्लभ होती है. यही वजह है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत इतनी ज्यादा होती है.

पढ़ें : You are over daily limit: ट्विटर हुआ डाउन, लोगों को मिल रहे मैसेज

(एक्सट्रा इनपुट : पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details