Maharashtra Political crisis : दिल्ली में एनसीपी की कार्यकारिणी बैठक के बाद शरद पवार से मिले राहुल
महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने आज दिल्ली में बैठक हुई. उनके आवास पर बैठक के लिए कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में पार्टी के आठ प्रस्ताव पारित किये गए. पढ़ें पूरी खबर...
Etv Bharat
By
Published : Jul 6, 2023, 10:03 AM IST
|
Updated : Jul 6, 2023, 6:35 PM IST
नई दिल्ली :दिल्ली में एनसीपी की कार्यकारिणी बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने शरद पवार से मुलाकात की. इससे पहले शरद पवार के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक चली. इस बैठक के लिए आवास पर शरद पवार, सुप्रिया सुले, जितेंद्र आव्हाज सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. यहां आगे की रणनीति पर चर्चा करने के साथ आठ प्रस्ताव पारित किये, जिसमें नौ नेताओं को पार्टी से निष्कासित करने के फैसले को मंजूरी भी शामिल है. गौरतलब है कि पवार के दिल्ली रवाना होने से पहले यहां उनके समर्थन में पोस्टर लगे देखे गए थे. आवास के बाहर पवार के पोस्टर लगे नजर आए थे, जिसमें लिखा था, 'सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार साहेब के साथ है और भारत देश का इतिहास है कि इसने कभी धोखा देने वाले को माफ नहीं किया.'
दिल्ली में शरद पवार की चल रही बैठक पर भतीजे अजित पवार ने बयान दिया है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस बैठक को गैरकानूनी बताया है. इधर, शिवसेना-शिंदे के विधायक संजय शिरसाट ने दावा किया है कि अजित पवार के सरकार में शामिल होने को लेकर कुछ नेता नाखुश हैं. ऐसे में महाराष्ट्र कांग्रेस के कई विधायक पार्टी छोड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि 16-17 विधायक कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं. वे जल्द ही निर्णय लेंगे और कांग्रेस भी विभाजित हो जाएगी."
गौरतलब है कि एनसीपी संस्थापक शरद पवार गुरुवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए. वह करीब 11:30 बजे दिल्ली पहुंच गए. महाराष्ट्र में एनसीपी बनाम एनसीपी संकट के बीच बुधवार को मुंबई में शरद पवार और अजित पवार ने पार्टी की दो अलग-अलग बैठकें बुलाईं. बाद में, भारत के चुनाव आयोग को अजित पवार की ओर से एनसीपी और पार्टी चिन्ह पर दावा करने वाली एक याचिका प्राप्त हुई.
ECI के सूत्रों ने मीडिया को बताया कि आयोग एनसीपी के मामले में मौजूदा कानूनी ढांचे के अनुसार कार्रवाई करेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईसीआई को एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जिसमें सर्वसम्मति से अजित पवार को राकांपा का अध्यक्ष चुना गया है. ईसीआई को प्रतीक आदेश, 1968 के पैरा 15 के तहत 30 जून की तारीख वाली 5 जुलाई को एक याचिका भी मिली, जिसके बाद सांसदों, विधायकों, एमएलसी के 40 हलफनामे आए हैं.
इधर, मुंबई में एनसीपी कार्यालय में शरद पवार और सुप्रिया सुले के नए पोस्टर लगाए जा रहे हैं. पुराने पोस्टर जिनमें एनसीपी संस्थापक शरद पवार और बागी विधायक अजीत पवार थे, उन्हें हटा दिया गया है. दूसरी ओर नई दिल्ली में नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने एनसीपी कार्यालय के पास मौलाना आजाद रोड सर्कल और जनपथ सर्कल से एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के पोस्टर और होर्डिंग हटा दिए है.
पार्टी के संस्थापक शरद पवार के भतीजे अजीत पवार के नेतृत्व में विद्रोह के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच विभाजन के बाद पोस्टर वार तेज हो गया है. राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने फिल्म 'बाहुबली - द बिगिनिंग' के एक दृश्य वाला एक पोस्टर लगाया है. उस पोस्टर में 'कटप्पा' को 'बाहुबली' की पीठ में छुरा घोंपते हुए दिखाया गया है. गुरुवार को दिल्ली में शरद पवार के घर के बाहर 'सच्चाई और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार के साथ है' और 'भारत का इतिहास ऐसा है कि उसने धोखा देने वालों को कभी माफ नहीं किया है' जैसे पोस्टर लगाए गए हैं. दिल्ली एनसीपी कार्यालय से अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की तस्वीर वाले पोस्टर हटाए दिये गये हैं.
एनसीपी संस्थापक शरद पवार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज दिल्ली पहुंचेंगे. इधर, अजीत पवार समाचार ने मुंबई में आज कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. महाराष्ट्र कांग्रेस ने भी गुरुवार को मुंबई में कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले करेंगे. बैठक में विपक्षी नेता, राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 पर चर्चा होने की संभावना है.
शरद पवार घर पर नहीं बैठेंगे, एनसीपी विधायक जीतेन्द्र अव्हाड ने कहा
इससे पहले बुधवार को अजित पवार द्वारा अपने चाचा शरद पवार पर उनकी बढ़ती उम्र को लेकर किए गए कटाक्ष का जवाब देते हुए राकांपा विधायक जीतेन्द्र अव्हाड ने बुधवार को कहा कि वरिष्ठ पवार सिर्फ इसलिए रुकने वाले नहीं हैं क्योंकि कुछ लोग उनसे ऐसा करने के लिए कह रहे हैं. अपने चाचा के खिलाफ बगावत करने वाले अजित पवार ने सुबह अपने गुट की बैठक में अपने भाषण में पूछा कि 82 साल के शरद पवार कब रुकने वाले हैं.
शरद पवार के खेमे के विधायकों में शामिल आव्हाड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक योग्य बेटा हमेशा अपने पिता को सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित करता है. उन्होंने कहा कि लेकिन यहां आप लोग उन्हें घर बैठने के लिए कह रहे हैं. हम बस इतना कहना चाहते हैं कि वह घर पर नहीं बैठेंगे. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जीतेन्द्र अव्हाड ने आगे कहा कि उन्हें (अजीत) मेरे खिलाफ जो कुछ भी कहना है, मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन मेरी आपत्ति उनके द्वारा पवार को रिटायर होने के लिए कहने पर है.
शिंदे गुट के विधायकों को भरोसा, सीएम रखेंगे उनका ख्याल
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में अशांति और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की अटकलों के एक दिन बाद, शिंदे खेमे के शीर्ष सूत्रों ने मीडिया को कहा कि नेता नाराज थे. लेकिन अब उन्हें बताया गया है कि गठबंधन में बदलाव करना क्यों जरूरी है. एक सूत्र ने कहा, शिंदे न केवल इस कार्यकाल के लिए, बल्कि 2024 के लिए भी सीएम का चेहरा होंगे. उन्होंने कहा कि अजित पवार और लगभग 40 एनसीपी नेताओं के प्रवेश के साथ गठबंधन में गतिशीलता बढ़ेगी. लेकिन सीएम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके विधायकों का ख्याल रखा जायेगा.