नासिक : पुलिस ने मालेगांव के मोमिनपुरा इलाके में छापेमारी कर 30 धारदार तलवारें बरामद की हैं. इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर इतने हथियार क्यों रखे गए थे और उनका मकसद क्या था. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान मोहम्मद महमूद अब्दुल राशिद अंसारी उर्फ मस्तान (कमलपुरा, मालेगांव निवासी) और मोहम्मद बिलाल शब्बीर अहमद उर्फ बिलाल दादा (इस्लामपुरा, मालेगांव, नासिक निवासी) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें -लुधियाना ब्लास्ट का आरोपी निकला पंजाब पुलिस का बर्खास्त जवान : DGP
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल (sp Sachin Patil) ने बताया कि 24 दिसंबर को सूचना मिली थी कि मालेगांव में कुछ लोग अवैध हथियार लेकर जा रहे हैं. इस पर एसपी ने मालेगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद मालेगांव सिटी थाने के पुलिस इंस्पेक्टर घुसर ने टीम के साथ मोमिनपुरा इलाके के दलवाला चौक के पास मुल्ला बाबा चक्की के पीछे एक झुग्गी में छापा मारा.
इस दौरान छापे में आरोपियों के कब्जे से 30 धारदार तलवारें बरामद की गईं. इस कार्रवाई में महिला सहायक निरीक्षक सावनजी, उपनिरीक्षक घुगे, हवलदार महले, पालिस नायक बांकर, निकम, शिपाई गोसावी, डोंगरे, शिंदे आदि शामिल थे.