नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी देने के मामले में नागपुर पुलिस की एक टीम बेलगाम जेल में दाखिल हो गई है. वहीं इस मामले में जिस युवती का नाम सामने आया है उसका इलाज फिलहाल बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस उससे पूछताछ करेगी. नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में मंगलवार सुबह कुछ ही मिनटों के भीतर लगातार तीन बार धमकी भरे फोन आए.
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. नागपुर पुलिस की एक टीम बुधवार को बेलगाम पहुंची. इस मामले में नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि चूंकि प्रारंभिक जांच में संदिग्ध युवती की संलिप्तता नहीं दिखती है, इसलिए उसे अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है. मंगलवार सुबह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में रंगदारी की मांग करते हुए तीन धमकी भरे कॉल आने के बाद नागपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है.
रंगदारी मामले में आरोपियों की तलाश के बाद जांच फिर से बेलगाम जेल पहुंच गई है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित घर और कार्यालय में मंगलवार को उस वक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई जब एक व्यक्ति ने 10 करोड़ रुपये नहीं देने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने खुद को जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांत बताया, जिसके नाम का इस्तेमाल जनवरी में मंत्री के कार्यालय में इसी तरह की धमकी भरा फोन करने के लिए किया गया था.