छत्रपति संभाजीनगर: तेलंगाना के एक गांव में अपने चाचा के अंतिम संस्कार से सूरत लौट रहे चार भाई-बहनों की कार समृद्धि हाईवे पर भयानक हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में चारों भाई-बहनों की मौत हो गई, जिसके चलते उनके परिजन शोक में डूब गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार 24 तारीख की सुबह करीब तीन बजे करमाड-शेकटा गांव के पास समृद्धि हाईवे पर हुई.
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान संजय राजनभाई गौड़ (उम्र 43), कृष्णा राजनभाई गौड़ (आयु 44), श्रीनिवास रामू गौड़ (उम्र 38), सुरेशभाई गौड़ (उम्र 41) के रूप में हुई है. पुलिस को अंदेशा है कि रात के समय तेज गति से वाहन चलाते समय चालक को नींद आ गई होगी, जिससे हादसा हुआ. चारों भाई-बहन अपने चाचा के अंतिम संस्कार के लिए चौपहिया वाहन इरटिका में शव यात्रा में गए थे. अंतिम संस्कार का कार्यक्रम खत्म होने के बाद चारों भाई-बहन सूरत के लिए रवाना हो गए थे.
इसी दौरान करमाड-शेकाटा में समृद्धि हाईवे पर गौड़ परिवार के चालक ने नियंत्रण खो दिया. पुलिस का मानना है कि नींद आने के चलते चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया. इसी दौरान तेज रफ्तार चार पहिया वाहन डिवाइडर से टकरा गया. इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में भर्ती कराने के बाद दम तोड़ दिया. हादसे में कार में पीछे बैठा युवक बाल-बाल बच गया. करमाड थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
पढ़ें:kejriwal Meets uddhav : उद्धव से मिले केजरीवाल, केंद्र के सेवा संबंधी अध्यादेश के खिलाफ 'आप' की लड़ाई में समर्थन मांगा
इस मामले को लेकर पुलिस आगे की जांच कर रही है. कार के टकराने की जोरदार आवाज सुनकर इलाकाई लोग मौके पर पहुंचे. सभी सवारों को कार से बाहर निकाला गया और घायलों को जल्द ही घाटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस भीषण हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.