Maharashtra News: छत्रपति संभाजीनगर में युवक के साथ सामूहिक कुकर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार - युवक के साथ यौन उत्पीड़न
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में एक युवक के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दिया है, जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
युवक के साथ सामूहिक कुकर्म
By
Published : Jul 4, 2023, 5:49 PM IST
छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले के रंजनगांव इलाके में एक 19 साल के युवक के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार 19 साल के ही दो युवकों ने उसे घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरन यौन शोषण किया. इस मामले में पुलिस ने अनिकेत रामराव डंके और इरफान उर्फ गोल्या सफर सैयद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों के खिलाफ सी वालुज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इरफान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अनिकेत अभी भी फरार है और वालुज पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों की पीड़ित युवक के बड़े भाई से मामूली बहस हुई थी. इसलिए दोनों आरोपियों ने पीड़ित युवक के बड़े भाई को अपने घर बुलाया था. लेकिन यह कहकर जाने से इनकार कर दिया कि वह पढ़ाई कर रहा है. कुछ देर बाद जब बड़े भाई ने पीड़ित युवक को घर में नहीं देखा, तो वह उसे ढूंढने के लिए बाहर निकला.
इलाके में ढूंढते हुए वह पीड़ित युवक को आवाज लगा रहा था, इसी दौरान आरोपी अनिकेत के घर से उसने अपने छोटे भाई की आवाज सुनी, जो उसे पुकार कर बचाने की गुहार लगा रहा था. जब पीड़ित युवक का बड़ा भाई आरोपी के घर में पहुंचा, तो वहां का मंजर देख दंग रह गया. दोनो आरोपी युवक उसके छोटे भाई के साथ यौन शोषण करते हुए देखा. आरोपियों ने दोनों भाइयों को इसके बारे में किसी को न बताने के लिए कहा और साथ ही बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
हालांकि जब बड़ा भाई पीड़ित युवक को लेकर घर पहुंचा तो उसने पूरी परिजनों को बता दी और जिसके बाद उन्होंने पुलिस को अपनी शिकायत दी. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि आरोपी अनिकेत रामराव डंके और इरफान उर्फ गोल्या सफर सैयद नशे में धुत्त थे. वे अक्सर नशा करके इलाके में महिलाओं और लड़कियों को छेड़ते हैं. इसके साथ ही वे नाबालिग स्कूली बच्चों को भी नशे की आदत डालने का प्रयास करते हैं. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.