नागपुर : बेंगलुरु-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शिकायत के मुताबिक एक कोच अटेंडेंट ने चलती ट्रेन में ट्रेन के वॉशरूम में 9 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. यह घटना बेंगलुरु-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में हुई. रेलगाड़ी बेंगलुरु से पटना की ओर जा रही थी. घटना के बाद गुस्साए यात्रियों ने आरोपी कोच अटेंडेंट की जमकर पिटाई कर दी. आरोपी का नाम मोहम्मद मुन्ना है. यात्रियों की ओर से आरोपी को आरपीएफ के हवाले करने के बाद रेल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बेंगलुरु से पटना की ओर प्रस्थान कर रही थी. दोपहर करीब 1.30 बजे जब ट्रेन बुट्टाबोरी रेलवे स्टेशन के पास थी, तभी एसी कोच में सफर कर रही 9 साल की बच्ची ने बाथरूम जाने के लिए कोच का दरवाजा खोला. उस वक्त कोच अटेंडेंट मोहम्मद मुन्ना कोच के बाहर बैठा था.