दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवाब मलिक का वानखेड़े पर गंभीर आरोप, कहा- मोबाइल फोन का अवैध इंटरसेप्शन करा रहे

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा कि उन्हें एक अनाम एनसीबी अधिकारी का पत्र मिला है. मलिक ने कहा कि उन्होंने पत्र को नारकोटिक्स महानिदेशक के पास भेजा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक मुथा अशोक जैन (Mutha Ashok Jain NCB DG) ने नवाब मलिक के पत्र के संबंध में कहा है कि उन्हें पत्र मिला है. एनसीबी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेगी.

नवाब मलिक
नवाब मलिक

By

Published : Oct 26, 2021, 11:16 AM IST

Updated : Oct 26, 2021, 6:08 PM IST

मुंबई :क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी केस (Cruise Ship Drug Party Case) के सामने आने के बाद गत दो सप्ताह से अधिक समय से बयानबाजी का दौर जारी है. ताजा घटनाक्रम में महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक ने भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि उन्हें एनसीबी अधिकारी के पदनाम के साथ अनाम पत्र मिला है.

मलिक ने प्रेस वार्ता में कहा कि वे एनसीबी अधिकारी के अनाम पत्र को नारकोटिक्स महानिदेशक को भेज कर अनुरोध किया है कि इस पत्र को एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर की जा रही जांच में शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि एनसीपी जांच की मांग करती है.

नवाब मलिक का बयान

नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (NCB officer Sameer Wankhede) मुंबई और ठाणे में दो निजी लोगों के माध्यम से कुछ लोगों के मोबाइल फोन अवैध रूप से इंटरसेप्ट कर रहे हैं. बता दें कि मलिक अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद से लगातार वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वानखेड़े ने पुलिस से उनके परिवार के सदस्य की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी मांगी थी.

मलिक ने कहा कि वह 'वानखेड़े की विभिन्न गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में एनसीबी में किसी के' द्वारा लिखे एक पत्र को एजेंसी के डीजी एस एन प्रधान को भेज रहे हैं.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्री ने कहा कि एनसीबी को पत्र में लिखे 26 आरोपों की जांच करनी चाहिए जिसमें आरोप लगाया गया है कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के भीतर 'वसूली का गिरोह' चलाया जा रहा है.

दिलचस्प है कि इस मामले में वानखेड़े ने सोमवार को मुंबई की एक अदालत में हलफनामा दाखिल किया. वानखेड़े ने दावा किया कि उन्हें 'अज्ञात लोगों द्वारा गिरफ्तार करने की धमकी दी गयी है क्योंकि वह ईमानदार और निष्पक्ष जांच करने के लिए कुछ निहित स्वार्थों के अनुकूल काम नहीं कर रहे हैं.'

अधिकारी ने यह भी दावा किया कि एक जाने-माने नेता (मलिक) निजी रूप से उनको निशाना बना रहे हैं और इसकी एक वजह यही हो सकती है कि एनसीबी ने 'इस व्यक्ति के दामाद समीर खान' को गिरफ्तार किया था.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के भीतर धोखाधड़ी का दावा करते हुए एक पत्र साझा किया है. इसी कड़ी में आर्यन खान ड्रग्स मामले (Aryan Khan Drugs Case) से जुड़े एनसीबी जोनल ऑफिसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede NCB) भी जांच के दायरे में आ गए हैं. एनसीबी नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आर्यन खान मामले में घूस लेने के आरोप लगाए हैं.

यह भी पढ़ें-NCP नेता नवाब मलिक के आरोपों पर बोले समीर वानखेड़े के पिता, मेरा नाम ज्ञानदेव है दाउद नहीं

मलिक ने समीर के नाम का कथित सर्टिफिकेट भी जारी कर उन्हें समीर दाउद वानखेड़े बताया है. इस पूरे मामले पर अब समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े का बयान आया है. समीर के पिता ने नवाब मलिक के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

यह भी पढ़ें- 'सामना' संपादकीय में भाजपा को नसीहत, लोकतंत्र में 'मालिक' बदलते रहते हैं

Last Updated : Oct 26, 2021, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details