मुंबई :क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी केस (Cruise Ship Drug Party Case) के सामने आने के बाद गत दो सप्ताह से अधिक समय से बयानबाजी का दौर जारी है. ताजा घटनाक्रम में महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक ने भी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि उन्हें एनसीबी अधिकारी के पदनाम के साथ अनाम पत्र मिला है.
मलिक ने प्रेस वार्ता में कहा कि वे एनसीबी अधिकारी के अनाम पत्र को नारकोटिक्स महानिदेशक को भेज कर अनुरोध किया है कि इस पत्र को एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर की जा रही जांच में शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि एनसीपी जांच की मांग करती है.
नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (NCB officer Sameer Wankhede) मुंबई और ठाणे में दो निजी लोगों के माध्यम से कुछ लोगों के मोबाइल फोन अवैध रूप से इंटरसेप्ट कर रहे हैं. बता दें कि मलिक अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद से लगातार वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वानखेड़े ने पुलिस से उनके परिवार के सदस्य की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी मांगी थी.
मलिक ने कहा कि वह 'वानखेड़े की विभिन्न गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में एनसीबी में किसी के' द्वारा लिखे एक पत्र को एजेंसी के डीजी एस एन प्रधान को भेज रहे हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मंत्री ने कहा कि एनसीबी को पत्र में लिखे 26 आरोपों की जांच करनी चाहिए जिसमें आरोप लगाया गया है कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी के भीतर 'वसूली का गिरोह' चलाया जा रहा है.