औरंगाबाद: महाराष्ट्र के परली वैजनाथ में एक व्यवसायी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को गधे से बांधकर पूरे शहर में घुमाया. उसका आरोप है कि दोपहिया ईवी स्कूटर डिलीवरी के 15 दिन बाद ही खराब हो गया और कंपनी ने इसे ठीक नहीं किया गया. उसी का विरोध करने के लिए उसने स्कूटर को गधे से बांध शहर के चारों ओर घुमाया. EV स्कूटर में आयी तकनीकी समस्या का समाधान करने में कंपनी की तरफ से अच्छा रेस्पांस नही मिला. कंपनी की तरफ से हल्के रेस्पांस मिलने से नाराज व्यवसायी सचिन गिट्टे ने "दोषपूर्ण" ई-स्कूटर को एक गधे से बांध बीड शहर में रविवार को घुमाया.
सितंबर 2021 में गिट्टे ने एक नामी कंपनी का बैटरी से चलने वाला स्कूटर 20,000 रुपये देकर बुक किया था. उन्होंने 21 जनवरी 2022 को शेष 65,000 रुपये का भुगतान किया और 24 मार्च को उसे स्कूटर की डिलीवरी मिली थी. पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैंने पूरी राशि का भुगतान करके स्कूटर खरीदा लेकिन 8 अप्रैल को इसने काम करना बंद कर दिया. मैंने कस्टमर केयर सर्विस और कंपनी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कंपनी ने कोई पॉजिटिव रेस्पांस नहीं दिया. अगर हम कोशिश करें तो हम भगवान को पा सकते हैं लेकिन इन कंपनी के लोगों को ढूंढना मुश्किल था.