दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: दूसरी शादी करने के लिए पति ने की पहली पत्नी की हत्या, गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने दूसरी शादी करने के इरादे से अपनी पहली पत्नी की हत्या की. आरोपी ने अपनी पत्नी को घातक दवाओं का इंजेक्शन दिया था.

Accused of killing wife arrested
पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 23, 2022, 5:50 PM IST

पुणे (महाराष्ट्र): पौड़ पुलिस ने अपनी पहली पत्नी की हत्या करके दूसरी शादी करने की तैयारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. गौर करने वाली बात यह है कि आरोपी ने अपनी पहली पत्नी से प्रेम विवाह किया था. इस आरोपी की पहचान स्वप्निल विभीषण सावंत के तौर पर की है, जिसने अपनी पत्नी प्रियंका सावंत की हत्या की थी.

पौड़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्वप्निल एक निजी अस्पताल के ईसीयू में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात प्रियंका क्षेत्रे से हुई, जो उसी अस्पताल में काम करती थी. दोनों में जान-पहचान के बाद धीरे-धीरे प्यार हो गया, जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली. लेकिन शादी के करीब 5 साल बाद आरोपी उसी हॉस्पिटल में काम करने वाली एक नर्स से प्यार करने लगा और उससे शादी करने का ख्वाब देखने लगा. लेकिन उसे पता था कि उसके इस सपने को उसकी पत्नी पूरा नहीं होने देगी.

जिसके बाद वह प्रियंका की हत्या करने की योजना बनाने लगा. अपनी योजना के तहत वह जिस अस्पताल में काम करता था, वहां से कुछ घातक दवाएं चुराकर ले आया. इसी बीच एक दिन प्रियंका ने उससे कहा कि उसके सिर में दर्द हो रहा है, जिसके बाद आरोपी ने उन घातक दवाओं का इंजेक्शन प्रियंका को लगा दिया. इंजेक्शन लगने के बाद प्रियंका का बीपी और शुगर अचानक से गिरने लगा, जिसके बाद आरोपी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:14 साल के स्कूली लड़के के आपत्तिजनक इंस्टाग्राम पोस्ट पर केस दर्ज

इस घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी और प्रियंका सांवत के परिजनों ने स्वप्निल सावंत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू किया और आरोपी से गहन पूछताछ की, जिसके दौरान उसने इस हत्या कांड को अंजाम देने के जुर्म को कबूल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details