मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के अफजल खान की कब्र को लेकर विवादित बयान देने के बाद राज्य सरकार ने सातारा जिले में स्थित अफजल खान की कब्र के पास सुरक्षा बढ़ा दी है. बता दें, अफजल खान बीजापुर की आदिल शाही हुकूमत का लड़ाका था. इस मामले पर सातारा पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल ने बताया कि अफजल खान की कब्र साल 2005 से ही प्रतिबंधित क्षेत्र है. यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है जिसमें सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बल, जिले के सभी संवेदनशील स्थानों का दौरा करता है.
राज ठाकरे के बयान के बाद अफजल खान की कब्र की सुरक्षा बढ़ाई गई - अफजल खान
मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अफजल खान की कब्र को ध्वस्त करने के बयान के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सातारा जिले में स्थित अफजल खान की कब्र के पास सुरक्षा बढ़ा दी है. अफजल खान की कब्र साल 2005 से ही प्रतिबंधित क्षेत्र है.
यह भी पढ़ें-राज ठाकरे ने कहा- हम महाराष्ट्र में शांति चाहते हैं
उन्होंने कहा कि इस बार, बलों द्वारा प्रतापगढ़ और अफजल खान की कब्र का दौरा किया गया है. बता दें, अभी कुछ दिनों पहले असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी औरंगाबाद में औरंगजेब के मकबरे पर श्रद्धांजली देने पहुंचे थे, जिसपर मनसे ने नाराजगी जताई थी. वहीं, हाल ही में राज ठाकरे ने कहा था कि अगर राज्य सरकार अफजल खान की कब्र को ध्वस्त नहीं करती है तो हमारे कार्यकर्ता ही इसे ध्वस्त कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि वह हमारे शिवाजी महाराज को मारने के लिए बीजापुर से यहां आया था, लेकिन महाराज ने उसे ही मार दिया था. गौरतलब है कि अफजल खान की कब्र महाबलेश्वर के पास प्रतापगढ़ में स्थित है.