कासगंज: विद्या भारती परिवार की तरफ से आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोश्यारी पहुंचे. कार्यक्रम में कोश्यारी ने कासगंज में बिताए हुए दिनों को याद कर भावुक हो गए. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कासगंज जनपद की पुलिस लाइन में बनाये गए हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे. इसके बाद सड़क मार्ग से विद्या भारती परिवार की तरफ से आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमांपुर रोड पर स्थित श्री सूरज प्रसाद डांगा सरस्वती विद्यामंदिर विद्यालय पहुंचे.
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कार्यक्रम में लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे कासगंज में आकर बेहद खुशी मिली है. समाजसेवा ओर मानव सेवा में बेहद आनंद आता है. उन्होंने कहा कि उनका एक सिद्धांत है 'बिन मांगे मोती मिले, मांगे मिले ना भीख' और मुझे बिन मांगे राज्यपाल का पद मिल गया. कोश्यारी ने आगे कहा कि किसी ने कल्पना नही की थी कि अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे. अटल बिहारी वाजपेयी भी पीएम बने और आज नरेंद्र मोदी पीएम बने है. पहले लोग बड़ी बड़ी घोषणा करते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर में शौचालय बनवाया. हर घर में बिजली गैस का कनेक्शन दिया है.