दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक ने परमबीर सिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव भेजा, गृह विभाग ने अधिक विवरण मांगा

महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय पांडे ने कथित अवैध वसूली मामले में आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह समेत अन्य उन पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का प्रस्ताव हाल ही में भेजा है जिनका नाम इस मामले में सामने आया है. हालांकि, राज्य के गृह विभाग ने अधिक विवरण मांगा है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

परमबीर सिंह
परमबीर सिंह

By

Published : Sep 25, 2021, 10:11 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय पांडे ने कथित अवैध वसूली मामले में आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह समेत अन्य उन पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का प्रस्ताव हाल ही में भेजा है जिनका नाम इस मामले में सामने आया है. हालांकि, राज्य के गृह विभाग ने अधिक विवरण मांगा है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ मुंबई और ठाणे में अवैध वसूली के आरोप वाली कम से कम चार प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि गृह विभाग ने इन मामलों में प्रत्येक आरोपी पुलिस अधिकारी की भूमिका के बारे में और अधिक विशिष्ट जानकारी मांगते हुए डीजीपी के प्रस्ताव को वापस भेज दिया है.

पढ़ें :चांदीवाल आयोग ने पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ जारी किया वारंट

सिंह के अलावा प्राथमिकियों में पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारियों के नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details