मुंबई :अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लि. (एएएचएल) द्वारा मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के कुछ दिन बाद महाराष्ट्र कांग्रेस ने कंपनी द्वारा एएएचएल के मुख्यालय को यहां से अहमदाबाद स्थानांतरित करने के फैसले की आलोचना की है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह मुंबई के महत्व को जानबूझकर कम करने का प्रयास है.
हालांकि, बाद में दिन में अडाणी समूह ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे तथा निर्माणाधीन नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का मुख्यालय मुंबई में ही रहेगा.