दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में बाढ़ से हालात बेकाबू, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे करेंगे हवाई सर्वेक्षण - मुंबई

महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. कई गांव व शहर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं और दर्जनों लोगों की मौत हो गई है. बचाव के लिए एनडीआरएफ सहित तीनों सेनाओं की टुकड़ियां लगाई गई हैं. राज्य में हालात का जायजा लेने के लिए सीएम ठाकरे हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

areas
areas

By

Published : Jul 24, 2021, 11:59 AM IST

मुंबई :महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बचाव के लिए एनडीआरएफ सहित तीनों सेनाओं की टुकड़ियां लगाई गई हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज दोपहर 12 बजे मुंबई से हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित महाड़ के लिए रवाना होंगे. वह अपनी यात्रा के दौरान बाढ़ प्रभावित तलिये गांव का भी दौरा करेंगे.

यह भी पढ़ें-रायगड भूस्खलन : अब तक 44 की मौत, 50 लोगों के फंसने की आशंका

ज्ञात हो कि महाराष्ट्र के रायगड जिले के तलिये गांव में कल लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, मकान तबाह हो गए. एक निवासी अंकिता कहती हैं कि मेरा घर चला गया है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. लोगों ने नए घर बनाए थे और उनके लिए कर्ज लिया था लेकिन बाढ़ में सब कुछ बह गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details