दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Maharashtra Bhawan in Kashmir: एकनाथ शिंदे ने मनोज सिन्हा से कश्मीर में महाराष्ट्र भवन बनाने की मांग की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से श्रीनगर में महाराष्ट्र भवन के लिए भूमि आवंटित करने का अनुरोध किया है, जहां महाराष्ट्र के पर्यटक ठहर सकें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 11, 2023, 6:34 PM IST

श्रीनगर:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने परिवार के साथ निजी सैर के लिए कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग आए हैं और आज यहां एलजी मनोज सिन्हा से उन्होंने मुलाकात की. एकनाथ शिंदे जम्मू कश्मीर घूमने के लिए तीन दिन के दौरे पर हैं. उन्होंने कल जम्मू के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर में पूजा की और आज श्रीनगर पहुंचे. एकनाथ शिंदे ने एलजी मनोज सिन्हा को पत्र लिखकर श्रीनगर में महाराष्ट्र भवन बनाने की मांग की है.

शिंदे ने लिखा है कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर ने प्रगति की है और देश के साथ इसका एकीकरण पूरा हो गया है. उन्होंने लिखा है कि इस संबंध में श्रीनगर में एक भूखंड महाराष्ट्र भवन के लिए आवंटित किया जाना चाहिए और यह भवन न केवल महाराष्ट्र की संस्कृति, कला और व्यंजनों को प्रदर्शित करने का स्थान होगा बल्कि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगा.

उन्होंने आगे लिखा कि महाराष्ट्र से कश्मीर आने वाले पर्यटकों, व्यापारियों, छात्रों और अधिकारियों को इस भवन में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी. जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने आज श्रीनगर के राजभवन में एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. मनोज सिन्हा के कार्यालय ने ट्विटर पर दोनों नेताओं की एक तस्वीर साझा की. इस ट्वीट में लिखा था कि मनोज सिन्हा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके बेटे डॉक्टर एसई शिंदे से मिलकर बेहद खुश हैं. हालांकि, मनोज सिन्हा ने शिंदे के श्रीनगर में महाराष्ट्र भवन बनाने के अनुरोध के बारे में कुछ भी उल्लेख नहीं किया है.

यह भी पढ़ें:

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details