अयोध्याः यूपी का सबसे बड़ा लुलु मॉल विवादों में घिर गया है. मॉल के अंदर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद हिंदू धर्म के लोगों ने यहां पर हनुमान चालीसा पढ़ने की जिद कर डाली. हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसे लेकर अयोध्या के संतों ने कड़ी नाराजगी जताई है. हनुमानगढ़ी पीठ के पुजारी वरिष्ठ संत राजू दास ने लखनऊ जिला प्रशासन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है और दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.
कहा कि लखनऊ के लूलू माल धर्म विशेष की धार्मिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है.जब वहां पर नमाज अदा की जाती है तो कोई कार्रवाई नहीं होती लेकिन अगर हिंदू समुदाय के दो युवक हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है यह निश्चित रूप से एक दोहरे रवैया को प्रदर्शित कर रहा है.