दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष बने रवींद्र पुरी, सात अखाड़ों ने किया समर्थन - अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद प्रयागराज

अखाड़ा परिषद की बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव कर लिया गया है. हरि गिरी महाराज ने दावा किया है कि इस बैठक में बहुमत के लिए जरूरी सात अखाड़े शामिल हैं. इसके साथ ही एक अखाड़े ने पत्र भेजकर अपनी सहमति दी है.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रयागराज में बैठक शुरू
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रयागराज में बैठक शुरू

By

Published : Oct 25, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 4:28 PM IST

प्रयागराज :अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की सोमवार को दारागंज निरंजनी अखाड़े में हुई बैठक में महंत रवींद्र पुरी को अखाड़ा परिषद का नया अध्यक्ष चुना गया है. सात अखाड़ों ने मिलकर यह फैसला लिया.

बैठक के दौरान काफी गहमा गहमी देखने को मिली. एक मत न हो पाने के कारण निर्मल अखाड़ा दो फाड़ हो गया. 13 अखाड़ों में से सात ने रवींद्र पुरी के नाम पर सहमति जताई. इसके बाद रवींद्र पुरी को विधिवत अखाड़ा परिषद का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया गया.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद.

सोमवार को महंत हरि गिरी और रविन्द्र पुरी की अगुवाई में अखाड़ों की बैठक शुरू हुई. पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक इस बैठक में अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष का चुनाव मुख्य रहा. बैठक में हरि गिरी महाराज ने दावा किया कि बहुमत के लिए जरूरी सात अखाड़े शामिल हैं. इसके साथ ही एक अखाड़े ने पत्र भेजकर अपनी सहमति जाहिर की है.

अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी ने बताया कि बैठक में जूना, निरंजनी, अग्नि, नया उदासीन, आनंद और आवाहन अखाड़े के संत मौजूद हैं. जबकि निर्मोही अणि अखाड़े ने पत्र भेजकर बैठक में लिए जाने वाले फैसले का समर्थन किया.

आपको बता दें कि पिछले दिनों हरिद्वार में बैठक कर अखाड़ा परिषद के दूसरे गुट ने नए पदाधिकारियों का एलान किया था. उस बैठक में भी निर्मल और निर्मोही अणि अखाड़े के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.

पढ़ेंःरवींद्र पुरी और राजेंद्र दास अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री निर्वाचित

Last Updated : Oct 25, 2021, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details