मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि वह डॉक्टरों की सलाह पर गर्दन के दर्द का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं.
ठाकरे ने कहा कि वह और उनकी सरकार पिछले करीब दो साल से कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए लगातार काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि इस अवधि में गर्दन के दर्द को नजर अंदाज किया. निश्चित तौर पर इसका नुकसान हुआ. उचित इलाज के लिए डॉक्टरों ने दो-तीन दिन के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है. इसलिए आज में अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं.
ये भी पढ़े- मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे. हालांकि, बयान में उन्होंने नहीं बताया कि वह किसी अस्पताल में भर्ती होने जा रहे हैं.