प्रयागराज: भाजपा और अपना दल एस गंठबंधन प्रत्याशी डाॅ. जमुना प्रसाद सरोज के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने जनपद के हरिषेण गंज में जनसभा को संबोधित किया. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर मतदान के दिन बटन दबाने में गलती हुई तो एक बार फिर से माफिया जेल से बाहर आएंगे और जनता का जीना दूभर हो जाएगा.
गृहमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने महामारी से निपटने के लिए 130 करोड़ जनता को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई है. जिसके चलते तीसरी लहर में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. टीकाकरण को लेकर विपक्ष ने खासकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं ने जनता के बीच भ्रम फैलाया. एनडीए सरकार ने 5 सालों में 2 करोड़ घरों में शौचालय बनवाकर बहू-बेटियों के सम्मान का कार्य किया है.