प्रतापगढ़:प्रयागराज में शनिवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पकड़े गए तीनों हत्या आरोपियों को सोमवार को प्रतापगढ़ जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया. इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक, जेल में बंद तीनों आरोपियों से एसआईटी पूछताछ कर सकती है. इसको लेकर मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला कारागार का निरीक्षण किया.
बताया जा रहा है कि जिला जेल में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. जिलाधिकारी नितिन बंसल और पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने मंगलवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जेल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जेल में ही SIT तीनों से पूछताछ कर सकती है. हालांकि, अभी स्पष्ट नहीं है कि एसआईटी कब पूछताछ करेगी.
दरअसल, आरोपी लवलेश, सनी और अरुण को नैनी जेल से सुरक्षा कारणों को देखते हुए सोमवार को प्रतापगढ़ जिला जेल में शिफ्ट किया गया. यहां तीनों को तन्हाई बैरक में रखा गया है. मंगलवार को अधिकारियों ने तीनों आरोपियों की बैरक का निरीक्षण किया. साथ ही जेल परिसर की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए. जिला जेल में अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही जेल चौकी के सिपाहियों को तीनों के बैरक के बाहर तैनात कर दिया गया है. तीनों आरोपियों की सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है.