प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद और उसके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पांच दिन की कस्टडी रिमांड पुलिस को मिल गई है. कोर्ट में पुलिस की तरफ से दी गई कस्टडी रिमांड अर्जी से अतीक अहमद और अशरफ का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. अतीक और अशरफ के पास पाकिस्तान से असलहे कारतूस आते थे. पुलिस ने अतीक अहमद और अशरफ की 14 दिन के लिए कस्टडी रिमांड दिए जाने की मांग की थी. लेकिन, पुलिस की अर्जी पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने 14 दिन की जगह सिर्फ पांच दिन की रिमांड मंजूर की है. सीजेएम कोर्ट ने पुलिस को 13 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल की शाम 5 बजे तक की कस्टडी रिमांड दे दी है.
पुलिस की तरफ से कोर्ट में दी गई कस्टडी रिमांड अर्जी में बताया गया है कि अतीक अहमद ने पिछली बार प्रयागराज आने के दौरान बताया था कि उसके पास पाकिस्तान से ड्रोन की मदद से असलहे और कारतूस आते थे. जो व्यक्ति उन्हें यह असलहे दिलवाता था, उसको अतीक व अशरफ जानते पहचानते हैं. वहां जाने पर वो उसको पकड़वा सकते हैं. उसके पास से असलहे कारतूस भी बरामद करवा सकते हैं.
पाकिस्तान से आने वाले असलहों और कारतूसों को अतीक और अशरफ प्रयागराज के अलावा कौशाम्बी, फतेहपुर और दूसरे जिलों में बने अपने ठिकानों पर भी रखते हैं. अतीक गैंग के लोग पाकिस्तान से मंगवाए गए असलहों को ड्रोन से पंजाब में गिराते थे. जहां से उसे अतीक अहमद तक पहुंचाया जाता था और उसके गुर्गे इन हथियारों को प्रयागराज के साथ ही कौशांबी फतेहपुर और दूसरे जिलों में बने उसके ठिकानों पर छुपाते थे.