दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मद्रास हाईकोर्ट ने कॉपीराइट मुद्दे पर संगीतकार इलैयाराजा के पक्ष में दिया आदेश - कॉपीराइट मुद्दे पर संगीतकार इलैयाराजा के पक्ष में आदेश

प्रमुख संगीतकार इलैयाराजा (Lead Musician Ilaiyaraaja) ने मद्रास हाईकोर्ट में इको और अकी म्यूजिक सहित अन्य संगीत कंपनियों के खिलाफ करार खत्म होने के बाद पेटेंट प्राप्त किए बिना गाने का उपयोग करने का मामला दायर किया था. जिस पर कोर्ट ने संगीतकार के पक्ष में आदेश पारित किया है.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Feb 18, 2022, 8:54 PM IST

चेन्नई:मद्रास हाईकोर्ट ने कॉपीराइट मुद्दे पर संगीतकार इलैयाराजा के पक्ष में आदेश दिया है. मद्रास उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने फैसला सुनाया कि इको सहित संगीत कंपनियों को इलियाराजा के गीतों का उपयोग करने का अधिकार था. इसके बाद इलैयाराजा ने फैसले के खिलाफ अपील दायर की. इलैयाराजा के वकील ने तर्क दिया कि अनुबंध समाप्त होने के बाद भी इलैयाराजा के गीतों का उपयोग किया जा रहा था और उनका पेटेंट नहीं कराया गया था.

यह भी पढ़ें- लश्कर-ए-तैयबा को गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में IPS गिरफ्तार

दो न्यायाधीशों की पीठ ने नये आदेश में कहा कि संगीत के मामले में कॉपीराइट किसी भी माध्यम में इलेक्ट्रॉनिक भंडारण सहित किसी भी सामग्री के रूप में काम को फिर से बनाने का विशेष अधिकार है. इलैयाराजा के वकील के तर्क को स्वीकार करते हुए न्यायाधीशों ने संबंधित संगीत फर्मों को इलैयाराजा के संगीत का उपयोग करने पर रोक लगा दी और मामले को 21 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details