दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमपी: स्वास्थ्यकर्मी ही नहीं कर रहे कोरोना गाइडलाइन का पालन, जानें क्या है मामला - वायरल वीडियो के बाद हड़कंप

मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्वास्थ्य कर्मी, एंबुलेंस में कोरोना पेशेंट को छोड़कर बीच रास्ते में गन्ने का जूस पीते नजर आ रहे हैं. घटना के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया है.

madhya
madhya

By

Published : Apr 9, 2021, 2:54 PM IST

शहडोल :मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही का आलम व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है. क्या ऐसे रुकेगा कोरोना का कहर? ये सवाल एक शहडोल में एक वीडियो के वायरल होने के बाद खड़ा हो गया है.

यहां बीच शहर में कोरोना संक्रमित को एंबुलेंस में रखकर स्वास्थ्यकर्मी गन्ने के जूस का आनंद लेते नजर आए. शहडोल जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्वास्थ्य कर्मी एंबुलेंस को बीच रास्ते में रोककर और कोरोना मरीज को भीतर छोड़कर गन्ने का जूस पीते नजर आ रहा है. यह देखकर वहां मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट कर दिया.

कोरोना से अछूता नहीं है शहडोल

जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. पुलिस और प्रशासन लगातार इस प्रयास में लगा हुआ है कि लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए, लेकिन इस तरह के कुछ लापरवाह लोगों की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है. शहडोल के इस अजब गजब वायरल वीडियो में स्वास्थ्य कर्मचारियों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है. वीडियो में एक एंबुलेंस में कोरोना का मरीज है, एंबुलेंस में मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारी पीपीईकिट में हैं. मास्क उतारे हुए इस कर्मचारी को देखकर एक आम शख्स गुस्से में उनका वीडियो बना लेता है और सवाल-जवाब करता है.

मध्य प्रदेश : स्वास्थ्यकर्मी ही नहीं कर रहे कोरोना गाइडलाइन का पालन
वायरल वीडियो के बाद हड़कंपइस तरह से कोरोना मरीज को बीच शहर में एंबुलेंस में इंतजार करवाने पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. मगर सबसे ज्यादा परेशान वो मरीज हुआ जो स्वास्थ्य कर्मी को गन्ने के जूस का आनंद लेते देख एंबुलेंस में परेशान था. हांलाकि अब इस मामले में जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें-राहुल ने फिर साधा निशाना, कहा टीके की कमी गंभीर समस्या

मामले में यह बोले सीएमएचओ
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सीएमएचओ ने कहा कि वे इससे अंजान हैं. अगर ऐसा कुछ हुआ है तो वो दिखवाएंगे कि आखिर ये किन परिस्थितियों में हुआ. पुलिस और प्रशासन लगातार इस प्रयास में लगा है कि लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराया जाए. लेकिन इस तरह के कुछ लापरवाह लोगों की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details