नई दिल्ली : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे धन्यवाद यात्रा निकालें, या किसी भी तरह की यात्रा, ऐसा करना उनकी व्यक्तिगत सोच या रणनीति हो सकती है लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने वाला. उन्होंने आगे कहा कि जनता उनकी बात नहीं सुनेगी.
उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी तब तक मुख्यमंत्री नहीं बन सकते, जब तक वह सवर्णों का आशीर्वाद प्राप्त न कर लें. सवर्ण समाज तेजस्वी के साथ नहीं है. इस समाज को अपने तरफ करने के लिए राजद को खास रणनीति बनानी होगी.
माधव आनंद ने आगे कहा कि राजद का जो परंपरागत वोट बैंक है, उसमें सेंधमारी हो चुकी है. बिहार विधानसभा चुनाव में रालोसपा, एआईएमआईएम, बीएसपी गठबंधन को यादव, मुस्लिम समाज का काफी वोट मिला था.
बता दें कि मकर संक्रांति के बाद राजद की धन्यवाद यात्रा शुरु होगी. बिहार चुनाव में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पार्टी ने 75 सीट जीती है. वहीं, तेजस्वी यह भी बोल चुके हैं कि बिहार में एनडीए सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी व 2021 में फिर से विधानसभा चुनाव होंगे.
बता दें कि धन्यवाद यात्रा के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव राजद वोटरों को बेहतर समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त करेंगे. आने वाले समय में किसी भी चुनाव के लिए समर्थन भी मांगेंगे. तेजस्वी राजद कार्यकर्ताओं को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए बोल चुके हैं.
यह भी पढ़ें :बिहार से फिर गायब हैं तेजस्वी, राजनीतिक परिपक्वता पर उठ रहे सवाल
राजद ने आरोप लगाया था कि बिहार चुनाव में प्रशासन की मदद से राजद के कई विधायकों को हराया गया. धन्यवाद यात्रा के दौरान तेजस्वी जनता को बताएंगे कि उनके प्रत्याशियों हराकर बिहार में जबरदस्ती एनडीए सरकार बना दी गई.