मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचाते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी ने पिछले महीने शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को देवेंद्र फडणवीस की जगह मुख्यमंत्री बनाने का फैसला भारी मन से किया था. उनकी टिप्पणी शनिवार को रायगढ़ जिले के पनवेल शहर में भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में आई, जिससे राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया.
उन्होंने कहा, 'हमने भारी मन से शिंदे को सीएम बनाया है, फडणवीस (अब डिप्टी सीएम) के बजाय. हमें एक स्थिर सरकार देनी थी और एक संदेश देना था. हमने उस पीड़ा को पचा लिया है और अब खुशी के साथ आगे बढ़ रहे हैं.' शिवसेना के शिंदे गुट ने भाजपा के समर्थन से पिछले महीने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार को गिरा दिया था.
पाटिल ने पूर्व विपक्ष के नेता के रूप में फडणवीस की भूमिका की भी सराहना की और उन्होंने पिछले ढाई वर्षों से शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस गठबंधन के गलत कामों को लगातार उजागर किया. शिवसेना प्रवक्ता किशोर तिवारी ने पाटिल पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने आखिरकार शिंदे के प्रति अपनी नापसंदगी और राजनीतिक मजबूरियों के कारण उनका समर्थन करने के लिए मजबूर होने के बारे में खुल कर बात की है.