लखनऊ:पारा में न्यायाधीश के प्लाट में बनी बाउंड्रीवॉल बगल के ही रहने वाले दबंगों ने मंगलवार रात में गिरा दी. यही नहीं मौके पर पहुंचे न्यायाधीश और उनकी पत्नी के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट कर सोने की चेन, लाइसेंसी रिवॉल्वर और राइफल लूट ले गए. लोगों की मदद से न्यायाधीश सोमनाथ सिंह व उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां न्यायाधीश की पत्नी का इलाज चल रहा है.
जानकारी देते न्यायाधीश सोमनाथ सिंह. न्यायाधीश ने थाने पर पूरे मामले की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पीड़ित सोमनाथ सिंह मौजूदा समय में एडिशनल जज हाइकोर्ट मुरादाबाद में तैनात हैं, जिनका परिवार लखनऊ में रहता है. न्यायाधीश ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि 3 नवम्बर को तहरीर दी थी. पुलिस ने 7 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया.
न्यायाधीश सोमनाथ सिंह निवासी ग्राम विश्रामपुर पोस्ट सबुआ जिला गाजीपुर जो कि वर्तमान में मोतीझील सरोसा भरोसा सरोजनीनगर पारा लखनऊ में रह रहे हैं. उन्होंने में तहरीर में बताया कि 28 सितम्बर 2012 में पारा लखनऊ में प्लॉट खरीदा था और 2 नवम्बर 2022 को प्लाट पर लगभग 10 फीट की बाउंड्रीवॉल बनवाई थी. बाउंड्रीवॉल को बगल के रहने वाले अब्बास व शमशाद पुत्र अली मोहम्मद, इरफान, इरफान की पत्नी व अन्य लोगों ने रात को बॉउंड्रीवॉल गिरा दी. निर्माण के लिए रखी लगभग 60 बोरी सीमेंट, मौरंग बालू मिट्टी आदि सामान उठा ले गए.
न्यायाधीश को जब घटना की जानकारी हुई तो वह अपने प्लाट पर सुबह लगभग 9 बजे पहुंचे. वहां अब्बास व शमशाद पुत्र अली मोहम्मद, इरफान, इरफान की पत्नी व 20 से 25 अज्ञात लोग हथियार और लाठी-डंडे से लैस होकर आ गए. इन लोगों ने न्यायाधीश और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की. जब किया तो इन लोगों ने कट्टा न्यायाधीश की पत्नी की कनपटी पर लगा दिया. इन लोगों ने कहा कि प्लाट को भूल जाओ नहीं तो तुम्हारी पत्नी, तुमको और तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे. इसके बाद न्यायाधीश ने तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद 7 नवम्बर को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया.
न्यायाधीश सोमनाथ सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हए कहा कि उनके साथ दबंगों ने 3 नवम्बर को मारपीट करते हुए लूटपाट की थी. इसकी तहरीर 3 नवम्बर को थाने में दी गई थी. लेकिन, पारा पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया. घटना के चार दिन बाद पुलिस ने 7 नवम्बर को मुकदमा दर्ज किया.
यह भी पढ़ें:बुलंदशहर में जमीन की रजिस्टरी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग में चाचा-भतीजे घायल
एसीपी काकोरी अनिध्र विक्रम सिंह ने बताया कि न्यायाधीश सोमनाथ सिंह का एक प्लॉट पारा में है. उन्होंने बॉउंड्रीवॉल उठा रखी थी. उनको सूचना मिली कि बगल के रहने वाले दबंगों ने उनकी बाउंड्रीवॉल गिरा दी है. जब वह सुबह 3 नवम्बर को प्लाट पर पत्नी संग पहुंचे तो बगल के रहने वाले दबंगों ने उनपर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट करते हुए मोबाइल, सोने की चेन, लाइसेंसी रिवॉल्वर व रायफल लूट ले गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी पत्नी भर्ती हैं अस्पातल से वापस आने के बाद न्यायाधीश ने थाने में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.